26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आसनसोल : छह कमेटियों को प्रभात खबर श्रेष्ठो दुर्गापूजा सम्मान

आसनसोल : पश्चिम बर्दवान, पूर्व बर्दवान, पुरुलिया और बांकुड़ा जिलों के 70 दुर्गापूजा कमेटियों को लेकर आयोजित "प्रभात खबर श्रेष्ठो दुर्गापूजा सम्मान 2018" प्रतियोगिता के पांच केटेगरी में विजयी रही छह दुर्गापूजा कमेटियों को आसनसोल में स्थित थ्री स्टार होटल सिग्नेचर में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में शील्ड देकर सम्मानित किया गया. मंडल रेल प्रबंधक […]

आसनसोल : पश्चिम बर्दवान, पूर्व बर्दवान, पुरुलिया और बांकुड़ा जिलों के 70 दुर्गापूजा कमेटियों को लेकर आयोजित "प्रभात खबर श्रेष्ठो दुर्गापूजा सम्मान 2018" प्रतियोगिता के पांच केटेगरी में विजयी रही छह दुर्गापूजा कमेटियों को आसनसोल में स्थित थ्री स्टार होटल सिग्नेचर में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में शील्ड देकर सम्मानित किया गया.

मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा, अतिरिक्त जिलाशासक (शिक्षा) प्रशांत मण्डल, आसनसोल बीबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमिताभ बसु, मेयर परिषद सदस्य (क्रीड़ा व संस्कृति) अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य (शिक्षा) अंजना शर्मा ने पूजा कमेटियों को शील्ड देकर सम्मानित किया.

मंडल रेल मंडल प्रबंधक श्री मिश्रा ने कहा कि ‘प्रभात खबर’ ने इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कर दुर्गापूजा कमेटियों के बीच स्वस्थ प्रतियोगिता का माहौल तैयार किया है. उन्हें बेहतर से बेहतर पूजा आयोजन को लेकर प्रेरित किया है. इस प्रकार की स्वस्थ प्रतियोगिता से सकारात्मक वातावरण तैयार होता है. जिसका लाभ सभी को मिलता है. उन्होंने मंडल प्रबंधन द्वारा किये गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि मंडल अंतर्गत चिन्हित 26 हेरिटेज भवनों में से 22 के जीर्णोद्धार का कार्य पूरा हो चुका है.
पत्रकार, जन प्रतिनिधि, व्यावसायिक संगठन, सामाजिक संगठन, प्रशासनिक अधिकारी से मिले 500 सुझावों में से 400 सुझावों का क्रियान्वयन हो चुका है. बाकी सुझावों पर भी जल्द अमल होगा. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति में दो माह बाकी हैं. लेकिन सुझावों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मिशन 600 शुरू किया गया है.उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में तस्वीर पूरी तरह से बदली नजर आयेगी.
अतिरिक्त जिलाशासक श्री मंडल ने कहा कि संस्कृति को आगे बढ़ाने का मुख्य हथियार अखबार है. ‘प्रभात खबर’ ने अखबार के सभी दायित्वों का निर्वाह सही रूप से करते हुए शिल्पांचल में अपनी एक अलग पहचान कायम की है. अपनी सकारात्मक सोच के बदौलत ही यह देश में प्रकाशित होने वाले सभी भाषाओं की अखबारों की श्रेणी में टॉप टेन में अपनी जगह कायम की है. यह गौरव की बात है. खबर लेने देने के साथ साथ अपनी सामाजिक दायित्वों के निर्वाहन को लेकर प्रभात खबर ने श्रेष्ठो पूजा सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया यह काबिले तारीफ है.
आसनसोल बीबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ बसु ने कहा कि बांग्लाभाषी होने के कारण हिंदी अखबार पढ़ना थोड़ा कठिन था. शिक्षा के क्षेत्र में प्रभात खबर ने अखबार नहीं आंदोलन के अपने इस नारे की शिल्पांचल में जिस प्रकार चरितार्थ किया वह काबिले तारीफ है. इसकी गतिविधि के कारण अखबार का नियमित पाठक बन गया. शिक्षा के क्षेत्र में शिल्पांचल में कोई भी समस्या होने पर यह मध्यस्थता की भूमिका में आकर समस्या का समाधान कर देता है.
अपनी सकारात्मक सोच के कारण यह अखबार दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है. पूजा कमेटियों की अवार्ड देकर मान्यता व सम्मान देना सराहनीय कार्य है. पूजा कमेटियों में कुछ लोग ही पूरी जिम्मेदारी निभाते है. इस प्रकार का सम्मान मिलने से उन्हें कार्य करने का नया जोश मिलेगा और अन्य कर्मी भी सहयोग में बढ़-चढ़कर आगे आयेंगे. जिसके कारण लोगों को बेहतर से बेहतर पूजा देखने का मौका मिलेगा.
अतिथियों का स्वागत प्रभात खबर के संपादक कौशल किशोर त्रिवेदी ने किया.
उन्होंने इस प्रतिस्पर्धा की अनिवार्यता तथा इसके सामाजिक परिप्रेक्ष्य पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि अखबार के स्तर से पूरे वर्ष विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता है, आयोजन में प्रभात खबर के पश्चिम बंगाल के बिजनेस हेड सुशील कुमार सिंह, प्रसार प्रबंधक देवाशीष ठाकुर, विज्ञापन अधिकारी (शिल्पांचल) सुनील सिंह, अखबार के थोक बिक्रेता मनोरंजन सिंह तथा संपादकीय विभाग से जुड़े विभिन्न सहयोगी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन ब्यूरो चीफ प्रदीप सुमन ने किया.
सम्मानित होने वाले दुर्गापूजा आयोजक
1. सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा – संयुक्त रूप से पुआबागान सार्वजनीन दुर्गापूजा कमेटी (बांकुड़ा) और रविन्द्रनगर उन्नयन सार्वजनीन दुर्गापूजा कमेटी (आसनसोल)
2. सर्वश्रेष्ठ लाइटिंग – शिशुबागान सार्वजनीन दुर्गापूजा कमेटी (रानीगंज)
3. सर्वश्रेष्ठ थीम – भामूरिया बथानेश्वर सार्वजनीन दुर्गापूजा कमेटी (पुरुलिया)
4. सर्वश्रेष्ठ पंडाल – राधानगर एथेलेटिक क्लब सार्वजनीन दुर्गापूजा कमेटी (आसनसोल)
5. सर्वश्रेष्ठ ओवरऑल – फुलजोड़ सार्वजनीन दुर्गापूजा कमेटी (दुर्गापुर).
इनका रहा सहयोग
प्रभात खबर श्रेष्ठो दुर्गापूजा सम्मान 2018 कार्यक्रम के प्रायोजक के रूप में सिलवन प्लाइ, एमएंडडब्ल्यू, जुवस,पीके ग्रुप ऑफ कम्पनीज, जियो बांग्ला, सुपर स्मेल्टर लिमिटेड और आईसीआईसीआई सिक्यूरिटीज ने सहयोग किया. सुपर स्मेल्टर्स लिमिटेड के महाप्रबंधक एके वर्मा को अतितियों ने सम्मानित किया.
कार्यक्रम में उपस्थित थे
श्रेष्ठो दुर्गापूजा सम्मान कार्यक्रम में शिल्पांचल के हर वर्ग के सम्मानीय लोग उपस्थित थे. शिवकांत पाण्डेय, सत्यनारायण दारूका, मनोज साहा, महेंद्र कुंद्रा, बीके ढल्ल, पवन गुटगुटिया, संदीप सामंत, विजय शर्मा, आनंद पारिख, विनोद केडिया, सचिन राय, सुजय बंसल, विनय शर्मा (मिठू), हरि अग्रवाल, रामकुमार सारडा, आरएस चौधरी, अशोक संथालिया, संजय तिवारी, नवीन अग्रवाल, गणेश पटेल, अंकित खेतान, निखिलेश उपाध्याय, सात्विक लाल, अनिल जालान, कुणाल अग्रवाल, श्रवण केडिया (अग्रवाल), संदीप भालोटिया, जयप्रकाश डोकानिया, अजय खेतान, पवन मवंड़िया, विश्वनाथ यादव, अशोका अरोड़ा, विमल बाजोरिया, डॉ मनोज कुमार, राजेंद्र प्रसाद चौधरी, राम कुमार सारडा, जुगल किशोर गुप्ता, निर्मल झा, डॉ अरूण पांडे, मनोज यादव, दिनेश पांडेय, देना बैंक आसनसोल शाखा के शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार, रेल अधिकारी केपी मीणा, पार्षद कविता यादव, पार्षद आशा शर्मा, पार्षद वशीमुल हक, पार्षद विवेक बनर्जी, बीएमएस नेता शंभुनाथ गुप्ता, रूपेश कुमार साव, पूर्णेन्दू चौधरी, राजा गुप्ता, पहलवान यादव, विमल जालान, छायेश कुमार चौहान, सचिन राय, हरिनारायण अग्रवाल, कुणाल भट्ट, अभिषेक केडिया, आनंद पारिक, उत्पल सेन, पूर्णेन्दु चौधरी, प्रवीर धर तथा मधु डूमरेवाल आदि उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें