32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अगले थल सेना प्रमुख होंगे लेफ़्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे

लेफ़्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे देश के अगले सेना प्रमुख होंगे. वो जनरल बिपिन रावत की जगह लेंगे. मौजूदा सेना प्रमुख बिपिन रावत का कार्यकाल 31 दिसंबर को ख़त्म हो जाएगा और उसी दिन नरवणे पद संभालेंगे. लेफ़्टिनेंट नरवणे फ़िलहाल सेना के उप प्रमुख हैं. उनकी नियुक्ति ऐसा वक्त में हुई है, जब भारत और […]

लेफ़्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे देश के अगले सेना प्रमुख होंगे. वो जनरल बिपिन रावत की जगह लेंगे.

मौजूदा सेना प्रमुख बिपिन रावत का कार्यकाल 31 दिसंबर को ख़त्म हो जाएगा और उसी दिन नरवणे पद संभालेंगे. लेफ़्टिनेंट नरवणे फ़िलहाल सेना के उप प्रमुख हैं.

उनकी नियुक्ति ऐसा वक्त में हुई है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर और चरमपंथी गतिविधियों जैसे मसलों पर तनाव बना हुआ है.

लेफ़्टिनेंट जनरल नरवणे का कमीशन जून 1980 में सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट में हुआ था.

उन्हें कश्मीर और उत्तर पूर्व भारत में चरमपंथ विरोधी अभियानों का काफ़ी अनुभव है.

उन्होंने जम्मू-कश्मीर में एक राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन की कमान संभाली है और वो एक मेजर जनरल के तौर पर असम राइफ़ल्स के इंस्पेक्टर जनरल भी रहे हैं.

दिल्ली आने से पहले नरवणे कोलकाता में पूर्वी कमान के प्रमुख थे. पूर्वी कमान, भारत की चीन के साथ लगभग चार हज़ार किलोमीटर की सीमा की देखभाल करती है.

और हाल में पूर्वी सीमा पर बड़े अभ्यास कराने के पीछे नरवणे का ही दिमाग था.

दूसरी कमान नियुक्तियों से कुछ साल पहले दिल्ली एरिया जनरल ऑफिसर भी रहे थे.

लेफ़्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे की पत्नी वीना नरवणे एक शिक्षिका हैं और उनकी दो बेटियां हैं.

https://twitter.com/jdhankhar1/status/1206611936302882816

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने लेफ़्टिनेंट जनरल नरवणे को बधाई दी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

]]>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें