26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC: बेस्ट ऑफ नेपाल टूर पैकेज के जरिए कर सकेंगे इन जगहों की यात्रा, यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा

बेस्ट ऑफ नेपाल टूर पैकेज के जरिए यात्रियों को नेपाल के काठमांडू, पोखरा, पशुपतिनाथ मंदिर, पाटन दरबार स्क्वायर, स्यवयंभूनाथ स्तूप और मनकामना मंदिर समेत कई जगरों पर घूमने का अवसर मिलेगा.

आईआरसीटीसी (IRCTC) ने नेपाल के खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करने के लिए एक सस्ता एयर टूर पैकेज लाया है. इस टूर पैकेज में यात्री नेपाल के काठमांडू (Kathmandu), पोखरा, पशुपतिनाथ मंदिर (Pashupatinath Temple), पाटन दरबार स्क्वायर, स्यवयंभूनाथ स्तूप और मनकामना मंदिर समेत कई जगरों पर घूमने का अवसर मिलेगा. टूर पैकेज का नाम बेस्ट ऑफ नेपाल (Best of Nepal) है. इस टूर पैकेज की शुरुआती कीमत 31 हजार 500 रुपये है.

दिल्ली से काठमांडू पहुंचेंगे यात्री

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड, भारत सरकार का एक मिनीरत्न एंटरप्राइज है, जिसने दिल्ली से नेपाल के लिए 05 रात और 06 दिनों की अवधि के लिए एक व्यापक टूर पैकेज तैयार किया है. इस अ‍वधि में यात्री पहले दिन दिल्ली से काठमांडू पहुंचेंगे हैं. उसके अगले दिन से ही यात्रियों को घूमने का मौका मिलेगा.

ऐसी होगी 5 रात और 6 दिनों की यात्रा

यात्री अपने यात्रा के पहले पड़ाव पर काठमांडू से पोखरा पहुंचेंगे, जहां वे पूरा दिन घूमने के बाद रात्रि में विश्राम करेंगे. अगली सुबह यात्रियों को पोखरा में हिमालय सनराइज देखने को मिलेगी. उसके बाद यात्रियों को गुप्तेश्वर महादेव का दर्शन करने का मौका मिलेगा. वहीं, अपने पड़ाव के अंतिम दौर में यात्री पोखरा से काठमांडु पहुंचेंगे, जहां उन्हें रात में विश्राम करने के बाद अगली सुबह काठमांडु शहर को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा. यात्री अपने यात्रा के छठवें दिन काठमांडू से दिल्ली वापसी होंगे.

यात्रियों को मिलेगी ये फैसिलिटी

बेस्ट ऑफ नेपाल के टूर पैकेज में यात्रियों को थ्री स्टार होटल में ठहराने की व्यवस्था की गई है. टूर पैकेज में यात्री 3 रात काठमांडू और दो रात पोखरा में रहेंगे. इसके साथ ही यात्रियों को 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर दिया जाएगा. इस टूर पैकेज में प्रोफेशनल गाइड भी दिया जाएगा, जो यात्रियों को एक्सप्लोर करने में मदद करेंगे. इस पैकेज में यात्रियों के हवाई किराया के साथ साथ टैक्स और ट्रैवल इंश्योरेंस को भी शामिल किया गया है.

Also Read: IRCTC Tour Plan: कश्मीर में बीताएं गर्मी की छुट्टियां, जानें आईआरसीटीसी का खास प्लान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें