मुख्य बातें
Weather Forecast Today Live Update : कश्मीर में पारा शून्य से नीचे (cold weather) चले जाने के बीच उत्तर भारत (north india weather) के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. दिल्ली (up,delhi weather) में नवंबर का महीना 71 साल में सबसे सर्द रहा. उधर, IMD ने तूफान के अनुमान के मद्देनजर दक्षिणी तमिलनाडु व केरल में भारी बारिश (IMD Heavy rain alert) की चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी (bay of bengal cyclone) के ऊपर सोमवार को कम दबाव का क्षेत्र बना और इसके गहरे कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने का अनुमान है. बिहार और झारखंड (Bihar,Jharkhand weather) में आसमान खुला हुआ है आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट आने से ठंड (cold weather) बढ़ेगी. मौसम की हर जानकारी के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ….
