20.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Update: झारखंड में भारी बारिश, जानें दिल्ली-यूपी सहित अन्‍य राज्य का हाल

Weather Forecast LIVE Update Today: दिल्ली में वीकेंड में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने व्‍यक्‍त की है. इधर झारखंड में शुक्रवार सुबह से बारिश हो रही है. ओडिशा में कम दबाव का एक क्षेत्र बनने से अगले दो दिनों में मूसलाधार बारिश होने के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है जिससे कुछ राज्यों में बारिश होने की संभावना है. जानें यूपी-बिहार सहित अन्‍य राज्यों के मौसम का हाल

लाइव अपडेट

ओडिशा में भारी बारिश के बीच हाई अलर्ट

ओडिशा सरकार ने कम दबाव वाले क्षेत्र के, दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील होने के कारण राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होने के मद्देनजर शुक्रवार को तटीय जिलों के लिए ‘हाई अलर्ट' जारी किया है. वहीं, महानदी बेसिन क्षेत्र में फिर बारिश होने से पहले ही बाढ़ की मार झेल रहे क्षेत्रों में स्थिति और खराब हो गई है. मौसम विभाग ने बालासोर, भद्रक और मयूरभंज जिलों के कुछ हिस्सों में तेज बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. (भाषा)

राजस्थान में होगी बारिश

नया, गहरा, कम दबाव के क्षेत्र के असर से पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर संभाग के जिलों में 20 अगस्त की रात से ही बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. जबकि 21-22 अगस्त को राज्‍य के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के अधिकतर भागों में बारिश व कहीं-कहीं भारी से लेकर अति भारी बारिश होने की संभावना है.

ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी और बांग्लादेश के तट पर एक और नया, गहरा, कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. इसके अब और तीव्र होकर गहरे दबाव में बदलने व अगले 1-2 दिनों में ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश से होकर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है.

राजस्‍थान में फिर शुरू होगा भारी बारिश का दौर

बंगाल की खाड़ी और बांग्लादेश के तट पर बने कम दबाव के एक नए क्षेत्र के चलते इस सप्ताहांत से राज्‍य के अनेक इलाकों में भारी बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है. हालांकि राज्‍य में बारिश की गतिविधियां बीते चौबीस घंटे में धीमी पड़ी हैं.

दिल्ली में आज छा सकते हैं बादल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को बादल छाने के साथ अधिकतम तापमान के 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शहर में न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस और हवा में आर्द्रता का स्तर 82 प्रतिशत दर्ज किया गया.

बिहार में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग की मानें तो 19 अगस्‍त को प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. इस दिन सूबे के अन्‍य हिस्‍सों में भी बारिश होने की संभावना जतायी गयी है.

झारखंड में बारिश

झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में सुबह से बारिश हो रही है. शुक्रवार को बारिश का दौर जारी रहेगा.

झारखंड में होगी भारी बारिश

बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र शुक्रवार (19 अगस्त) को डिप्रेशन (Depression) में तब्दील हो जायेगा. इसकी वजह से झारखंड में 19 और 20 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम केंद्र रांची ने यह जानकारी दी.

दिल्ली में बारिश के आसार नहीं

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में धूप निकलने के आसार हैं. हालांकि, विभाग ने बारिश होने संबंधी कोई पूर्वानुमान नहीं लगाया है. मौसम कार्यालय ने पहले अगस्त और सितंबर में उत्तरपश्चिम भारत में समान्य से लेकर उससे अधिक बारिश का अनुमान जताया था.

ओडिशा के कुछ हिस्सो में ‘रेड अलर्ट' जारी

ओडिशा में कम दबाव का एक क्षेत्र बनने से अगले दो दिनों में मूसलाधार बारिश होने के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गयी है. भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि कम दबाव का क्षेत्र बनने के साथ ही मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है. एक बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार की सुबह उत्तरी खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के मजबूत होने और इसके गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, छत्तीसगढ़ और झारखंड में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने का अनुमान है.

राजस्‍थान में बारिश थमने का अनुमान

राजस्‍थान में मानसूनी बारिश का दौर जारी है जहां बीते चौबीस घंटों में सबसे अधिक 170 मिलीमीटर बारिश माउंट आबू तहसील में दर्ज की गई. हालांकि, मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिन तक बारिश के दौर के थमने का अनुमान व्यक्त किया है.

पश्चिम बंगाल में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण भारी बारिश

उत्तरी बंगाल की खाड़ी में शुक्रवार को निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे सप्ताहांत के दौरान गांगेय पश्चिम बंगाल में व्यापक पैमाने पर बारिश का अनुमान है. मौसम कार्यालय ने बताया कि शुक्रवार को उत्तरी बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना के कारण शुक्रवार से रविवार तक गांगेय पश्चिम बंगाल के जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम वैज्ञानिकों ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में एक या दो स्थानों पर बादल गरजने के साथ बारिश का अनुमान जताया है.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें