25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: चक्रवात मिचौंग का कब तक रहेगा असर, झारखंड, बंगाल में इस दिन से मिलेगी बारिश से राहत

मौसम विभाग के अनुसार झारखंड, बिहार और यूपी के कुछ इलाकों में अगले 48 घंटे तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 10 दिसंबर के बाद मौसम साफ होने की संभावना जताई जा रही है.

चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ के कारण तमिलनाडु सहित कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है. चक्रवात का असर झारखंड, बंगाल, ओडिशा में रहा. जिससे इन राज्यों में दिनभर बारिश होती रही. हालांकि मौसत विभाग ने बताया कि मिचौंग कमजोर होकर छत्तीसगढ़ के ऊपर निम्न दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो गया है.

चेन्नई, उपनगरों के कुछ हिस्सों में स्थिति गंभीर

चक्रवात ‘मिचौंग’ मंगलवार को आंध्र प्रदेश में तट को पार कर गया और चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपेट को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. मूसलाधार बारिश के कारण चेन्नई के कुछ हिस्सों और आसपास के जिलों के उपनगरों में पानी भर गया, जिससे महानगर और इसके आसपास के इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.

अगले 48 घंटे में इन राज्यों में बारिश होने की संभावना

Skymet के अनुसार छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है.

नागालैंड, मणिपुर सहित इन राज्यों में अगले 48 घंटे में कैसा रहेगा मौसम

Skymet के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय और असम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. जबकि अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है.

Also Read: Cyclone Michaung: यूपी में मिचौंग का असर खत्म होने के बाद अब बढ़ेगा कोहरा-तापमान, गोरखपुर प्रदूषण में अव्वल

झारखंड में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, अगले 48 घंटे में कैसा रहेगा मौसम

झारखंड में रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से गुरुवार को भी सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. मंगलवार शाम से हो रही हल्की से मध्यम बारिश के कारण राज्य के दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया, दिन के तापमान में गिरावट अगले 24 घंटों तक जारी रह सकती है. इसके बाद यह धीरे-धीरे बढ़ सकती है, क्योंकि शुक्रवार के बाद चक्रवात का प्रभाव कम हो जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड, बिहार और यूपी के कुछ इलाकों में अगले 48 घंटे तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 10 दिसंबर के बाद मौसम साफ होने की संभावना जताई जा रही है.

ओडिशा बारिश ओडिशा में व्यापक बारिश, तापमान में गिरावट

ओडिशा में बेमौसम बरसात के कारण राज्य में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मौसम वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा कि तापमान में उल्लेखनीय बदलाव आया है और राज्य के कुछ स्थानों पर तापमान में औसतन पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई. अलगे 48 घंटे में ओडिशा के कुछ क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई गई है.

बंगाल: रुक-रुक कर हो रही बारिश से कोलकाता और दक्षिणी जिलों में जनजीवन प्रभावित

पश्चिम बंगाल के कोलकाता और दक्षिणी जिलों में गुरुवार की सुबह ठंडी हवा के साथ-साथ रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ. मौसम विभाग ने शुक्रवार को सुबह तक पूर्वी भारत में सामान्य रूप से बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें