Viral Video : पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए अपने औरा का ऐसा इस्तेमाल, हैरान कर देगा आपको
Viral Video : अपनी मादा साथी को इंप्रेस करने के लिए हिमालयन मोनाल अपनी खूबसूरत पंखों को फैलाकर कोर्टशिप डांस करता है. उसकी ख्वाहिश यह होती है कि मादा मोनाल उसके डांस से प्रभावित होकर उसे अपना जोड़ीदार बना ले. हिमालयन मोनाल का यह डांस इतना सुंदर होता है कि देखने वाला बस वाह-वाह करता रह जाता है.
Viral Video : अपने पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए इंसान तो नए-नए आइडियाज निकालते ही हैं, जानवर भी कम जुगत नहीं भिड़ाते हैं. सोशल मीडिया में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हिमालयन मोनाल पक्षी अपनी मादा को प्रेम के लिए आकर्षित करने के लिए आकर्षक डांस कर रहा है. हिमालयन मोनाल तीतर प्रजाति का पक्षी है, जो भारत, नेपाल और भूटान में हिमालय के इलाकों में पाए जाते हैं.
हिमालयन मोनाल का कोर्टशिप डांस देखकर रह जाएंगे दंग
हिमालयन मोनाल एक रंगीन पक्षी है, जिसके पंख बहुत ही खूबसूरत होते हैं. वायरल वीडियो में नर मोनाल अपनी मादा के सामने एक बहुत ही खूबसूरत नृत्य पेश कर रहा है. हिमालयन मोनाल अपने प्रजनन काल के वक्त अपनी मादा को रिझाने के लिए इस तरह का नृत्य करते हैं. नर बहुत ही खूबसूरत होता है और उसके पंख रंगीन होते हैं. अपने इन्हीं पंखों को फैलाकर वह खूबसूरत तरीके से डांस कर रहा है और यह बताने की कोशिश कर रहा है कि वह कितना प्रभावशाली है. हालांकि मादा मोनाल उसकी ओर विशेष ध्यान देती नजर नहीं आ रही है, लेकिन नर अपने औरा का प्रदर्शन कर रहा है.
Witness the stunning courtship dance of the Himalayan monal. Nature's beauty at its finest. #Birdwatching #WildlifePhotography #NatureLoverspic.twitter.com/7uhbBkPuBs
— Liberta Cherguia 🇪🇺 (@MbarkCherguia) September 29, 2024
कोर्टशिप डांस का क्या होता है असर
नर मोनाल अपने ब्रीडिंग सीजन यानी प्रजनन काल के वक्त में ही कोर्टशिप डांस करता है. यह समय अप्रैल से जून के वक्त का होता है. उस समय हिमालयी क्षेत्रों में बर्फ पिघलने लगते हैं और मौसम अच्छा हो जाता है. घास, पौधे और फूल नजर आने लगते हैं. मौसम के सुंदर रूप का फायदा मोनाल भी उठाता है और अपनी मादा को आकर्षित करने के लिए अपने नीले, हरे और भूरे पंखों को फैलाकर बहुत ही खूबसूरत नृत्य करता है. वह मादा के आसपास और चारों ओर मादक आवाज निकालकर नृत्य करता है, ताकि मादा उसे जोड़ी बनाने के लिए स्वीकृति दे दे. जब मादा को नर मोनाल का नृत्य पसंद आता है, तो वह उसके साथ जोड़ी बनाती है और वे प्रजनन करते हैं.
ये भी पढ़ें : Viral Video : OMG! दिल हाथ में आ जाएगा, अगर आपने देख लिया ये वीडियो
Video : हरतालिका तीज मेहंदी डिजाइन, 5 मिनट में लाइन और डाॅट्स से बनाएं ये सिंपल डिजाइन
Viral Video : हाथी ने सूंड़ से हिरण के डूबते बच्चे को बचाया, वीडियो देख आप कह उठेंगे-तुस्सी ग्रेट हो
