Viral Video: पानी में डूबे हिरन के बच्चे को बचाने के लिए लगा दी जान की बाजी, पशुप्रेमी की सब कर रहे तारीफ
Viral Video: पानी में डूबे एक हिरन के बच्चे को बचाने के लिए एक पशुप्रेमी ने अपनी जान की बाजी लगा दी. वह गहरे गड्ढे में रस्सी के सहारे उतरा. अपने से दूर इस हिरन के बच्चे के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी. आखिरकर उसे अपने पास लाया. फिर उसकी पीठ रगड़ी. उसको अपने मुंह से सांस दी और उसके बाद हिरन के बच्चे को टोकड़ी के सहारे ऊपर भेजा जाता है. फिर उसकी जान कैसे बची, इस वीडियो में देखिये.
Viral Video: आज के समय में जब इंसान को इंसान की कोई फिक्र नहीं होती, दुनिया में ऐसे भी लोग हैं, जो जानवरों की भी जान की फिक्र करते हैं. ऐसे पशुप्रेमी सभी देशों में हैं. एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है, जिसमें जंगल के गड्ढे में डूबे एक हिरन के बच्चे को बचाने के लिए पशुप्रेमी रस्सी के सहारे उस गड्ढे में उतरता है और उसे बाहर निकालने के लिए हर जतन करता है. आखिरकार वह हिरन के बच्चे तक पहुंचने में सफल हो जाता है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हिरन के बच्चे को माउथ टू माउथ सांस देकर बचाया
इसके बाद उसने हिरन के बच्चे को गोद में लेकर उसकी पीठ रगड़ी. उसे माउथ टू माउथ (मुंह से मुंह में) सांस दी. इसके बाद इस पशुप्रेमी के साथियों ने ऊपर से एक टोकड़ी गिरायी, जिस टोकरी में हिरन के बच्चे को रखा गया. उसके साथियों ने उसे ऊपर खींच लिया. ऊपर में पशु प्रेमियों ने हिरन को तौलिये से पोंछकर उसे होश में लाया.
13 लाख से अधिक लोगों ने देखा वीडियो
आखिरकार हिरन का बच्चा अपने पैरों पर खड़ा हो गया. इस वीडियो को वाइल्डलाइफेर लिजो (wildlifer_lijo) के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. पशुप्रेमी की इस भलमनसाहत की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. करीब 13 लाख लोग अब तक इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें
बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया का झारखंड पर असर, 13 अगस्त को आंधी-वर्षा का अलर्ट
Viral Video: चीता और भेड़िये को ले उड़ा बाज, वीडियो खुले मैदान में जाना भूल जायेंगे
बंगाल की खाड़ी में बन रहा लो प्रेशर एरिया, 48 घंटे तक रहेगा असर, झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम
रांची में इस दिन बंद रहेंगी मांस-मछली की दुकानें, रांची नगर निगम ने जारी किया आदेश
बिहार में SIR के जरिये वोटों में हेरफेर की साजिश रच रही भाजपा, रांची में बोले अखिलेश यादव
