7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Updates: अगले 24 घंटे में देश के कई राज्यों और आसपास के अधिकतर इलाकों में होगी भारी बारिश

Weather Forecast Today LIVE Updates : दिल्ली में आज बारिश (DELHI Rain) के आसार नजर आ रहे हैं. अगले 6 से 7 दिनों में उत्तरी क्षेत्र समेत देश (Bihar,up,MP, JHARKHAND,Bengal weather,MUMBAI heavy rain) के कई इलाकों में बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. मौसम की जानकारी के लिए बनें रहें यहां...

लाइव अपडेट

19 जुलाई को देश के कई राज्यों में अधिकतर इलाकों में होगी भारी बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, सोमवार 19 जुलाई को अंडमान एंड निकोबार, दक्षिण हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे में अधिकतर इलाकों में भारी बारिश होगी.

अगले 24 घंटों में यूपी, एमपी, गुजरात और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ मध्यम से तेज आंधी चलने की संभावना

अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, गुजरात क्षेत्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ मध्यम से तेज आंधी चलने की संभावना है. वज्रपात की आशंका भी मौसम विभाग ने जतायी है. साथ ही कहा है कि लोगों और बाहर रहनेवाले जानवरों को नुकसान हो सकता है.

बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी और आसपास के इलाकों में 23 तक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना

23 जुलाई के आसपास बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी और आसपास के इलाकों में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.

अगले 5-6 दिनों में पश्चिमी तट और आसपास के अंतर्देशीय क्षेत्रों में भारी के साथ व्यापक बारिश की संभावना

अगले 5-6 दिनों के दौरान पश्चिमी तट और आसपास के अंतर्देशीय क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ व्यापक वर्षा जारी रहने की संभावना है.

महाराष्ट्र से लेकर कर्नाटक तक ट्रफ, अगले 5-6 दिनों तक बने रहने की संभावना

समुद्र तल पर एक अपतटीय ट्रफ महाराष्ट्र तट से कर्नाटक तट तक जाती है. इसके अगले 5-6 दिनों के दौरान बने रहने की संभावना है.

हरियाणा, राजस्थान, यूपी, एमपी, दिल्ली और चंडीगढ़ में अलग-अलग स्थानों में अत्यधिक बारिश होने की संभावना

हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में 18 जुलाई से 21 जुलाई तक बारिश होगी, उसके बाद उन्हीं क्षेत्रों में वर्षा की गतिविधि में कमी आयेगी. 18 और 19 जुलाई को उत्तराखंड और 19 जुलाई को उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. 18 और 19 जुलाई को दिल्ली और चंडीगढ़ में भी अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है.

पश्चिम हिमालयी क्षेत्र और पंजाब में भारी बारिश के साथ वर्षा गतिविधि बढ़ने की संभावना

पश्चिम हिमालयी क्षेत्र जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और इससे सटे उत्तर-पश्चिम भारत के पंजाब में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ व्यापक रूप से व्यापक बारिश के साथ वर्षा गतिविधि बढ़ने की बहुत संभावना है.

समुद्र के स्तर पर मानसून की ट्रफ शाम को उत्तर की ओर हो सकता है परिवर्तित

समुद्र के स्तर पर मानसून की ट्रफ का पश्चिमी छोर अपनी सामान्य स्थिति के करीब चल रहा है. आज शाम से इसके उत्तर की ओर परिवर्तित होने की संभावना है. हालांकि, पूर्वी छोर अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में स्थित है और अगले 2-3 दिनों के दौरान वहां जारी रहने और उसके बाद दक्षिण की ओर स्थानांतरित होने की संभावना है.

उत्तर भारत में 18-21 जुलाई तक, पश्चिम तटीय क्षेत्रों में 23 जुलाई तक भारी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तर भारत में 18-21 जुलाई तक और पश्चिमी तटवर्ती क्षेत्रों में 23 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने, बादल गरजने के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है.

ओडिशा में भारी बारिश का अनुमान

ओडिशा में भारी बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है.

न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.

भारी बारिश का पूर्वानुमान

आईएमडी ने कहा कि पूर्वोत्तर में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है. पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 19 जुलाई तक कहीं-कहीं भारी बारिश होने की उम्मीद है जिसकी तीव्रता व प्रसार बाद में धीरे-धीरे कम होने की संभावना है.

बारिश होने की संभावना

अगले छह-सात दिनों के दौरान गुजरात को छोड़कर पश्चिमी तट और पश्चिमी प्रायद्वीपीय भारत के शेष हिस्सों में व्यापक बारिश होने की संभावना विभाग ने व्यक्त किया है.

चौदह की मौत

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) का कहना है कि भूस्खलन के कारण चेंबूर के भारत नगर इलाके में कुछ झोंपड़ियों पर दीवार गिरने से 11 लोगों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि अंदर अभी और फंसे हो सकते हैं, जिन्हें बचाने का काम जारी है. इसके अलावा, बीएमसी की ओर से जानकारी दी गई है कि मुंबई के विक्रोली इलाके में रविवार तड़के एक ग्राउंड प्लस वन आवासीय इमारत ढह गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई.

एक दमकल अधिकारी ने बताया

एक दमकल अधिकारी ने बताया कि मुंबई में माहुल इलाके के वाशी नाका में एक मकान की दीवार ढह जाने से सात लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए. एक नगर निकाय अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के कारण मुंबई के विखरोली उपनगर में देर रात करीब ढाई बजे भूस्खलन के बाद पांच झोपड़ियों के ढह जाने से उसमें रहने वाले तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भेजा गया है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले 2 घंटे में बिजनौर, मुजफ्फरनगर, संभल, मुरादाबाद, बरेली (उत्तर प्रदेश) और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी.

मुंबई में रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने रविवार को मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. यानी आज दिनभर जबरदस्त बारिश होगी और तस्वीरों में इसकी झलक नजर आने लगी है. मुंबई से सटे ठाणे, पालघर और रायगड में भी आज बारिश का जबरदस्त कहर दिख रहा है.

रेलवे की सेवाओं पर भी असर

बारिश ने रेलवे की सेवाओं पर भी काफी असर डालने का काम किया है. मुंबई का सायन रेलवे ट्रैक पूरी तरह से पानी में डूबा नजर आ रहा है.

भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai Rains) में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. कई घंटों की बारिश (Mumbai Rainfall) के बाद कई इलाकों में पानी भरा नजर आ रहा है.

मुंबई में बीती रात से तेज बारिश

मुंबई में बीती रात से लगातार बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के बाद मुंबई के कई इलाकों में जलजमाव हो चुका है. रिपोर्ट के अनुसार मुंबई के चेंबूर में दीवार गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई है.

यहां भी भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना

अगले छह-सात दिनों के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, कर्नाटक, केरल में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.

दिल्ली-यूपी में भारी बारिश

18 जुलाई को दिल्ली में भारी बारिश की संभावना है. विभाग ने कहा कि 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश में, 19 जुलाई को जम्मू में और 18 और 19 जुलाई को उत्तराखंड में भी भारी बारिश का अनुमान है. अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात, मध्य प्रदेश और दक्षिण राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की आशंका और बारिश होने का अनुमान है.

झारखंड में मॉनसून कमजोर

पूरे झारखंड में मॉनसून कमजोर रहा. मौसम विभाग ने कहा है कि 18 जुलाई को कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. रविवार को मध्य (राजधानी और आसपास) के जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात भी हो सकता है. बारिश होने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.

बिहार में येलो अलर्ट

बिहार में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. सूबे के तीन जिलों पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी एवं मधुबनी में भारी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने इन तीनों जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं अन्य जिलों में सामान्य बारिश की संभावना देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

रेड अलर्ट जारी

उत्तराखंड में रविवार को भारी बारिश होगी. मौसम विभाग इसके मद्देनजर रेड अलर्ट जारी करने का काम किया है.

रविवार से झमाझम बारिश होगी

विभाग के अनुसार देश के कई राज्यों में रविवार से झमाझम बारिश होगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्र के कई इलाकों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के फिर से सक्रिय होने के बावजूद बारिश नहीं होने से तापमान सामान्य से ज्यादा बना हुआ है. उत्तर प्रदेश में हालांकि कुछ जगहों में गरजचमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं हिमाचल प्रदेश के लिये भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

भारी से बहुत भारी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की मानें तो अगले छह से सात दिनों में उत्तरी क्षेत्र समेत देश के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. विभाग ने कहा कि 18 से 20 जुलाई तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. 18 से 20 जुलाई तक पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश होने के आसार हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें