20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 वर्षों तक देश सेवा में योगदान देने के बाद सीआईएसएफ के आठ कैनाइन सदस्यों को दी गयी सेवानिवृत्ति

Retirement given to eight canine members of CISF after contributing to country service for 10 years : नयी दिल्ली : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के आठ कैनाइन सदस्य आधिकारिक तौर पर दस वर्षों की सेवा देने के बाद गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गये. इन कैनाइन सदस्यों को दिल्ली में आयोजित एक समारोह में विदाई दी गयी. इन कैनाइन सदस्यों में लिली, जेंसी, रोजी, ब्लैकी, पस्टी, लुसी, ट्वेकी और मिनी शामिल हैं.

नयी दिल्ली : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के आठ कैनाइन सदस्य आधिकारिक तौर पर दस वर्षों की सेवा देने के बाद गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गये. इन कैनाइन सदस्यों को दिल्ली में आयोजित एक समारोह में विदाई दी गयी. इन कैनाइन सदस्यों में लिली, जेंसी, रोजी, ब्लैकी, पस्टी, लुसी, ट्वेकी और मिनी शामिल हैं.

https://twitter.com/ANI/status/1342133995375509506

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के इन कैनाइन सदस्यों ने तोड़फोड़ विरोधी जांच, दिल्ली मेट्रो में मॉक ड्रिल समेत आतंकवाद-रोधी गतिविधियों में भाग ले चुके हैं. समारोह के बाद इन कैनाइन सदस्यों को एक एनजीओ को सौंप दिया गया.

सीआईएसएफ के श्वान दस्ते में शामिल इन कैनाइन सदस्यों ने अपनी सेवा के दौरान देश के महापर्व गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के दौरान राजधानी दिल्ली में अलर्ट घोषित किये जाने के दौरान भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं.

बताया जाता है कि साल 2018 में प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान भी दो श्वानों ने सेवा दी थी. सेवानिवृत्त होनेवाले श्वानों में दो जर्मन शेफर्ड, पांच लेबराडोर और एक कोकर स्पेनियल है.

सीआईएसएफ के मुताबिक आठ से 10 साल की सेवा देने के बाद श्वान दस्ते के कैनाइन्स को सेवानिवृत्ति दे दी जाती है. इनकी वफादारी और देश सेवा में अहम योगदान देने के लिए इनकी सेवानिवृत्ति पर समारोह आयोजित कर इन्हें सेवानिवृत्ति दी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें