राहुल गांधी को ड्रग एडिक्ट कहना गलत, कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने बताया अपमानजनक, कतील को दी यह नसीहत

कर्नाटक के पूर्व सीए और बीजेपी नेता येदियुरप्पा ने राहुल गांधी को ड्रग पैडलर कहने का विरोध किया है. येदियुरप्पा का कहना है कि किसी के लिए भी इतनी अमर्यादित भाषा का प्रयोग उचित नहीं है.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 21, 2021 11:32 AM

कर्नाटक के पूर्व सीए और बीजेपी नेता येदियुरप्पा ने राहुल गांधी को ड्रग पैडलर कहने का विरोध किया है. येदियुरप्पा का कहना है कि किसी के लिए भी इतनी अमर्यादित भाषा का प्रयोग उचित नहीं है. गौरतलब है कि, कर्नाटक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नलीन कुमार ने राहुल गांधी को ड्रग पैडलर बता दिया था. जिसके बाद सियासी गलियारों में एक नया विवाद छिड़ गया है.

कर्नाटक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा था: गौरतलब है कि बीते दिन मीडिया की आड़ लेते हुए कर्नाटक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नलीन कुमार कतील ने एक विवादित बयान दे दिया था. मंगलवार को कतील ने कहा था कि राहुल गांधी कौन हैं.. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी एक ड्रग्स एडिक्ट और ड्रग पेडलर हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि यह बात वो नहीं कह रहे हैं, यह बात मीडिया में आयी थी.

कर्नाटक कांग्रेस ने की माफी मांगे कतील: गौरतलब है कि इससे पहले कर्नाटक कांग्रेस ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए एक ट्वीट के जरिए उन्हें अनपढ़ कहा था. इसके जवाब में कतील ने राहुल गांधी के लिए यह बयान दे दिया. वहीं, इस बयान के बाद सियासी गलियारों में बवाल छिड़ा हुआ है. कांग्रेस कतील के बयान का विरोध कर रही है. कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस ने कतील से इस बयान के लिए माफी मांगने को कहा है.

पीएम मोदी पर टिपण्णी सोशल मीडिया मैनेजर की गलती: वहीं, इस मामले में कर्नाटक कांग्रेस का कहना है कि पीएम मोदी के खिलाफ जो प्रदेश कांग्रेस का ट्वीट आया था वो दरअसल, एक नौसिखिए सोशल मीडिया मैनेजर की गलती से हुआ था. वहीं, प्रदेश कांग्रेस ने ये भी कहा है कि उसे हटा दिया गया है. कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने बताया कि ट्वीट को डिलीट कर दिया गया है.

30 अक्टूबर को कर्नाटक में दो सीटों पर उपचुनाव: गौरतलब है कि, कर्नाटक में आगामी 30 अक्टूबर को दो सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हो रहे है. प्रदेश की सिंडगी और हंगल सीटों पर चुनाव होने हैं. विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. ये सीटें बीजेपी और जेडीएस के विधायकों के निधन के बाद खाली हुई हैं.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version