मुख्य बातें
Parliament live : संसद का बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार यानी 8 मार्च 2021 से शुरू हो गया. सत्र के दूसरे चरण में सरकार का ध्यान मुख्य रूप से वित्त विधेयक और वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों को पारित कराने पर होगा. इन अनिवार्य एजेंडा के अलावा, सरकार ने इस सत्र में कई विधेयकों को भी पारित कराने के लिए सूचीबद्ध किया है. इसके साथ ही, राज्यसभा की कार्रवाई शुरू होते ही तीन नए सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया है, तो पश्चिम बंगाल की प्रमुख पार्टी टीएमसी ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संसद का सत्र स्थगित करने की मांग की है. इसके लिए उसने राज्यसभा के सभापति को पत्र भी लिखा है.
