सुन ले पाकिस्तान अब हमने तय कर लिया, न्यूक्लियर धमकियों पर पीएम मोदी ने दे दी सबसे बड़ी चेतावनी
PM Narendra Modi Speech on 79th Independence Day: 79वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने लाल किले से तिरंगा फहराकर 12वीं बार राष्ट्र को संबोधित किया. नया भारत थीम के तहत उन्होंने पहलगाम हमले में 26 लोगों की हत्या का जिक्र कर ऑपरेशन पहलगाम की सफलता बताई. पाकिस्तान की परमाणु धमकियों पर उन्होंने चेताया कि भारत अब ऐसे ब्लैकमेल से डरने वाला नहीं है.
PM Narendra Modi Speech on 79th Independence Day: भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगे को फहराया. अपने कार्यकाल में लगातार 12वीं बार पीएम मोदी ने देश वासियो को संबोधित किया. इस वर्ष के समारोह का विषय नया भारत है, क्योंकि राष्ट्र 2047 तक सरकार के विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में बड़ी प्रगति कर रहा है. भारत को इस साल पाकिस्तान से आने वाले आतंकवाद का वीभत्स चेहरा देखना पड़ा, जब पहलगाम में 25 भारतीय और 1 नेपाली नागरिक सहित 26 लोगों की नृशंस हत्या की गई. इसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन पहलगाम करते हुए पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया. हालांकि अपनी आदतों से मजबूर पाकिस्तान ने भारत को परमाणु हमले की धमकी दी. लेकिन पीएम मोदी के शब्दों में यह नया भारत है, जो परमाणु धमकियों से डरने वाला नहीं है. लाल किले के अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को सबसे बड़ी चेतावनी दे दी है.
15 अगस्त का दिन अपने आप में खास महत्व रखता है. आज मुझे लाल किले की प्राचीर से ऑपरेशन सिंदूर के बहादुर जांबाजों को सैल्यूट करने का सम्मान मिला. हमारे शूरवीर सैनिकों ने दुश्मनों को ऐसी सजा दी, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी. पहलगाम में सीमापार से आए आतंकियों ने निर्दयता की हद पार करते हुए धर्म पूछ-पूछकर लोगों की हत्या की, पत्नी के सामने पति को गोलियों से भून दिया, बच्चों के सामने पिता की जान ले ली. इस क्रूरता से पूरा देश आक्रोश से भर गया. ऑपरेशन सिंदूर इसी आक्रोश का परिणाम है।
पीएम मोदी ने आगे कहा, पाकिस्तान में मची तबाही का असर इतना बड़ा है कि रोज नए खुलासे सामने आ रहे हैं. हमारा देश कई दशकों से आतंकवाद का सामना करता आया है और इसने देश के सीने को छलनी कर दिया है. अब हमने तय कर लिया है कि आतंकवादियों, उनके पनाह देने वालों और उन्हें ताकत देने वालों में कोई अंतर नहीं माना जाएगा वे सभी मानवता के दुश्मन हैं. भारत अब परमाणु हथियारों की धमकियों को बर्दाश्त नहीं करेगा. लंबे समय से चल रहा यह “न्यूक्लियर ब्लैकमेल” अब सहन नहीं किया जाएगा. हमारे वीर सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से कहीं ज्यादा कड़ा जवाब दिया है.
प्रधानमंत्री का कहना था कि सेना ने वह कर दिखाया जो कई दशकों तक नहीं हुआ था उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान में हुई तबाही इतनी बड़ी है कि उसकी नींद उड़ी हुई है और रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं.’’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी का पर्व 140 करोड़ संकल्पों का पर्व का है, गौरव का पर्व है और हृदय उमंग से भरा हुआ है. उन्होंने कहा, ‘‘देश एकता की भावना को निरंतर मजबूती दे रहा है। 140 करोड़ देशवासी तिरंगे के रंग में रंगे हैं.’’
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा, “मेरे प्यारे भारतवासियों, आज़ादी का यह पर्व 140 करोड़ संकल्पों का पर्व है यह सामूहिक सिद्धि का, गौरव और आनंद से भरा हुआ क्षण है. राष्ट्र निरंतर एकता की भावना को सशक्त कर रहा है आज 140 करोड़ नागरिक तिरंगे के रंगों में डूबे हुए हैं…”
ये भी पढ़ें:-
PM Modi Attire: पीएम मोदी ने 15 अगस्त पर पहना नारंगी रंग का साफा, अलग अंदाज में आए नजर
