Karnataka: कांग्रेस और JDS दोनों ही परिवारवादी पार्टियां, ‘विजय संकल्प समावेश’ में अमित शाह ने साधा निशान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और JDS पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान शाह ने कहा कांग्रेस और JDS दोनों ही परिवारवादी पार्टियां हैं. उन्होंने कहा कि, मोदी सरकार ने PFI पर प्रतिबंध लगाया, मगर जब कांग्रेस का शासन था, तो PFI के खिलाफ 1,700 मामले वापस ले लिए गए.

By Abhishek Anand | February 23, 2023 4:12 PM

कर्नाटक के बल्लारी में प्रदेश बीजेपी द्वारा आयोजित ‘विजय संकल्प समावेश’ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और JDS पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान शाह ने कहा कांग्रेस और JDS दोनों ही परिवारवादी पार्टियां हैं. JDS को दिया गया आपका एक-एक वोट कांग्रेस को जाने वाला है और कांग्रेस को दिया गया एक-एक वोट सिद्धारमैया और दिल्ली का एटीएम बनी उनकी सरकार को जाने वाला है.

कांग्रेस ने केस वापस लिया, मोदी ने PFI को प्रबंधित किया- शाह 

इस दौरान अमित शाह ने कहा कि, मोदी सरकार ने PFI पर प्रतिबंध लगाया, मगर जब कांग्रेस का शासन था, तो PFI के खिलाफ 1,700 मामले वापस ले लिए गए थे. उन्होंने कहा कि, सीएम पद के लिए डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों लड़ रहे हैं! इनकी लड़ाई से कर्नाटक का कल्याण नहीं होगा. कर्नाटक का कल्याण करना है तो भाजपा की सरकार ही प्रदेश में बनानी होगी तभी राज्य का विकास होगा.

अमित शाह का राहुल पर निशाना 

वहीं अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, राहुल गांधी ने दावा किया था की अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से रक्तपात हो सकता है, मगर किसी ने पत्थर तक मारने की हिम्मत नहीं की.

Next Article

Exit mobile version