37.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

16 May History: वैज्ञानिकों के इस खोज से कई लाइलाज बीमारियों की इलाज की जागी उम्मीद, इधर, दसवें PM के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी ने किया शपथ ग्रहण

16 May History, Aaj Ka Itihas, 16 May Ko Kya Hua Tha: आज साल 2021 का 136वां और मई महीने का 16वां दिन है. इतिहास में 16 मई के दिन की कई बड़ी घटनाएं व उपलब्धि दर्ज है. साल 2013 में आज ही के दिन अमेरिकी वैज्ञानिकों को इंसानी भ्रूण के क्लोन से स्टेम सेल निकालने में पहली बार सफलता मिली थी. यह मेडिकल दुनिया में बहुत बड़ी खोज थी. इससे कई लाइलाज बीमारियों जैसे पार्किंसन, मल्टीपल स्क्लेरोसिस, रीढ़ में चोट और आंखों की रोशनी आदि का इलाज संभव होने की उम्मीद जागी थी. आज ही के दिन भारत के दसवें प्रधानमंत्री के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी ने शपथ ग्रहण किया था. पिछले साल देश में आज के दिन संक्रमितों का आंकड़ा 85,940 के पार व मरने वालों की संख्या 2,752 पर पहुंच गई थी...

16 May History, Aaj Ka Itihas, 16 May Ko Kya Hua Tha: आज साल 2021 का 136वां और मई महीने का 16वां दिन है. इतिहास में 16 मई के दिन की कई बड़ी घटनाएं व उपलब्धि दर्ज है. साल 2013 में आज ही के दिन अमेरिकी वैज्ञानिकों को इंसानी भ्रूण के क्लोन से स्टेम सेल निकालने में पहली बार सफलता मिली थी. यह मेडिकल दुनिया में बहुत बड़ी खोज थी. इससे कई लाइलाज बीमारियों जैसे पार्किंसन, मल्टीपल स्क्लेरोसिस, रीढ़ में चोट और आंखों की रोशनी आदि का इलाज संभव होने की उम्मीद जागी थी. आज ही के दिन भारत के दसवें प्रधानमंत्री के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी ने शपथ ग्रहण किया था. पिछले साल देश में आज के दिन संक्रमितों का आंकड़ा 85,940 के पार व मरने वालों की संख्या 2,752 पर पहुंच गई थी…

आज का इतिहास

  • 1911: कोलकाता में बने तल्लाह वाटर टैंक का निर्माण पूरा हो गया था. जो उस समय दुनिया का सबसे बड़ा ओवरहैड वाटर टैंक था.

  • 1920: फ्रांसीसी स्वतंत्रता सेनानी, सेनापति जॉन ऑफ आर्क को संत की उपाधि मिली थी.

  • 1943: वॉरसॉ में चल रही यहूदी बस्तियों में लड़ाई समाप्त हुई. पुलिस व कमांडो दल इन बस्तियों में 19 अप्रैल को प्रवेश किया था.

  • 1960: अन्तरराष्ट्रीय टेलेक्स सेवा की शुरूआत भारत और ब्रिटेन के बीच हुई थी.

  • 1974: फ़लस्तीनी शरणार्थी शिविरों और दक्षिणी लेबनान के गांवों पर इस्राइल के लड़ाकू विमानों ने सात बम दागे थे. जिनमें 27 लोग मारे गए और 138 अन्य घायल हुए.

  • 1975: भारतीय संघ सिक्किम को 22वें राज्य के रूप में शामिल किया गया. 1996: भारत के दसवें प्रधानमंत्री के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी ने शपथ ग्रहण किया था.

  • 2004: हेम्बर्ग मास्टर्स का ख़िताब टेनिस खिलाड़ी रोजर फ़ेडेरर ने आज ही जीता था.

  • 2006: संयुक्त राष्ट्र संस्था का राजदूत हॉलीवुड की प्रसिद्ध अदाकारा नाओमी वाट्स को बनाया गया था.

  • 2006: 47 वर्षीय न्यूजीलैंड के मार्क इंजलिस कृत्रिम पैरों के सहारे एवरेस्ट पर चढने वाले पहले व्यक्ति बने.

  • 2007: फ्रांस के राष्ट्रपति के तौर निकोलस सरकोजी के कार्यकाल की शुरूआत हुई.

  • 2008: केन्द्रीय शिक्षण संस्थानों के स्नाकोत्तर पाठ्यक्रमों में 27% ओबीसी कोटा पर उच्चतम न्यायालय ने रोक लगाया और कोलकाता उच्च न्यायालय के निर्णय को ख़ारिज किया.

  • 2013: पहली बार क्लोन किए गए इंसानी भ्रूण से अमेरिकी वैज्ञानिकों को स्टेम सेल निकालने में सफलता मिली.

  • 2014: रुस्तमजी होमसजी मोदी जो भारतीय उद्योगपति थे उनका निधन हुआ.

  • 2020: पिछले साल भारत में कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,752 पर पहुंची जबकि संक्रमितों की संख्या 85,940 के पार हो गई थी.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें