10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Flood in India: भारत के कई राज्यों में बाढ़ से भारी तबाही, IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

Flood in India: भारत के कई हिस्सों इन-दिनों भारी बारिश जारी है. कई जिलों में तो बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी तट और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश जारी रहेगी.

Flood in India: भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी तट और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश जारी रहेगी. तेलंगाना में तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण गोदावरी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और भद्राचलम में तीसरे चेतावनी स्तर पर पहुंच गया है. निचले इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है.

असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार, 2.10 लाख लोग अब भी प्रभावित

असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ, लेकिन अब भी 2.10 लाख से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने एक बुलेटिन में कहा कि कछार जिले में एक और शख्स की मौत होने के बाद इस साल बाढ़ और भूस्खलन से संबंधित घटनाओं में जान गंवाने वालों की संख्या 194 तक पहुंच गई है. बुलेटिन में कहा गया है कि सभी नदियों का जलस्तर घट रहा है और कोई भी नदी खतरे के निशान से ऊपर नहीं बह रही है. उसमें बताया गया है कि सबसे बुरी तरह से प्रभावित क्षेत्र कछार है, जहां 1.20 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. इसके बाद मोरीगांव में 89,234 लोग सैलाब के पानी से प्रभावित हैं. छह जिले के आठ राजस्व क्षेत्रों के 799 गांव अब भी पानी में डूबे हुए हैं. प्रभावित जिलों में कछार, चिरांग, दिमा-हासो, करीमगंज और तमुलपुर शामिल हैं.

भद्राचलम में गोदावरी नदी उफान पर, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने दिए राहत कार्यों के निर्देश

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने अधिकारियों को बाढ़ से प्रभावित निचले इलाकों में जन सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) कर्मियों, बचाव दल और हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, राव ने परिवहन मंत्री पुववाड़ा अजय के अनुरोध के बाद मुख्य सचिव सोमेश कुमार से एक हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने को कहा है. अजय भद्राचलम में क्षेत्र स्तर पर राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं, जहां गोदावरी नदी उफान पर है.

आंध्र प्रदेश के आसपास कई गांवों में बाढ़ का खतरा

आंध्र प्रदेश के गोदावरी नदी में शुक्रवार सुबह पानी का स्तर बढ़कर 19.05 लाख क्यूसेक होने के बाद, उसके आपसास के कई गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. वहीं, आंध्र प्रदेश के राजामहेंद्रवरम के पास सर आर्थर कॉटन बैराज में पानी खतरे के तीसरे निशान के पार चला गया है. विशेष मुख्य सचिव (राजस्व आपदा प्रबंधक) जी. साई प्रसाद ने बताया कि कॉटन बैराज में अगले कुछ घंटों में पानी 22-23 लाख क्यूसेक तक पहुंच सकता है.

Also Read: Weather: बिहार में 20 जुलाई से अच्छी बारिश के आसार, मॉनसून की लाइन उत्तर की ओर खिसकी, जानें मौसम अपडेट
महाराष्ट्र में बारिश से 100 से अधिक लोगों की मौत

महाराष्ट्र में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 102 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक, यह संख्या एक जुलाई से 14 जुलाई के बीच दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हुई, जिनमें बुलढाणा, नासिक और नंदूरबार जिलों में एक-एक व्यक्ति की हुई मौत शामिल है. राज्य में बाढ़, आकाशीय बिजली, भूस्खलन और पेड़ गिरने समेत बारिश संबंधी अन्य घटनाओं में 102 लोगों की मौत हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के 20 गांव भारी बारिश से प्रभावित हैं और कम से कम 3,873 लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel