Fab India Controversy कपड़ों की बिक्री करने वाली ब्रैंड फैब इंडिया आलोचना और विवादों के बाद बैकफुट पर आ गई है और उसने दिवाली को ‘जश्न-ए-रिवाज’ बताने वाला अपना पोस्ट अब हटा लिया है. फैब इंडिया के जश्न-ए-रिवाज वाले विवाद में अब तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा भी कूद पड़े हैं. यशवंत सिन्हा ने फैब इंडिया के बैकफुट पर आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तंज कसा है.
पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि विज्ञापन को वापस लेने के लिए मजबूर करके बीजेपी ने हिंदू धर्म की रक्षा की है. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि मुझे खुशी है कि बीजेपी ने फैब इंडिया के रस्म ए रिवाज का विरोध करके और विज्ञापन को वापस लेने के लिए मजबूर करके हिंदू धर्म की रक्षा की है. यदि यह नहीं होते तो हिंदू धर्म युगों तक नहीं रहता.
I am happy BJP has protected Hinduism by protesting against Fab India's Rashm-e-Riwaaz dresses and forcing it to withdraw the ad. If it had not been for the BJP Hinduism would not have survived thru' the ages.
— Yashwant Sinha (@YashwantSinha) October 19, 2021
वहीं, फैब इंडिया ने कहा है कि जश्न-ए-रिवाज नाम के उत्पादों का हमारा वर्तमान कैप्सूल भारतीय परंपराओं का उत्सव है. शाब्दिक रूप से यह मुहावरा का अर्थ है. कैप्सूल हमारे उत्पादों का दिवाली संग्रह नहीं है. हमारा दिवाली कलेक्शन ‘झिलमिल सी दिवाली’ अभी लॉन्च नहीं हुआ है. इससे पहले फैब इंडिया के एक ट्वीट के बाद पूरे मामले ने तूल पकड़ा. आलोचना और विवादों के बाद दिवाली को ‘जश्न-ए-रिवाज’ बताने वाला पोस्ट अब हटा लिया गया है.
Our current capsule of products under name Jashn-e-Riwaaz is celebration of Indian traditions. The phrase means that, literally. Capsule is not our Diwali collection of products. Our Diwali collection 'Jhilmil si Diwali' is yet to be launched. Please keep a look out:Fabindia Spox
— ANI (@ANI) October 19, 2021
बता दें कि इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में आक्रोश देखने को मिला था और फैब इंडिया का बहिष्कार करने की मुहिम चला दी गई थी. इनमें बीजेपी के फायर ब्रैंड नेता और सांसद तेजस्वी सूर्या भी शामिल थे. फैब इंडिया ने एक प्रमोशनल ट्वीट किया था, जिसमें मॉडल्स को दिवाली कलेक्शन से जुड़ कपड़ों को पहने हुए दिखाया गया था. फैब इंडिया ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘फैब इंडिया का जश्न-ए-रिवाज एक ऐसा क्लेक्शन है जो भारतीय संस्कृति की खूबसूरती को दिखाता है. ट्विटर पर मौजूद जनता को फैब इंडिया का यह ट्वीट पसंद नहीं आया. लोगों ने दीवाली के लिए ‘जश्न-ए-रिवाज’ शब्द पर आपत्ति जताई.
Also Read: CTET 2021: खुशखबरी! ऑनलाइन आवेदन की डेट बढ़ी, जानिए कब तक मिलेगी ये सुविधा