दिल्ली के स्कूलों को लेकर एक खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार, सरकार ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को 10 जनवरी तक बढ़ाने के कुछ ही घंटों बाद इस आदेश को रद्द कर दिया. इस संबंध में दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने जानकारी दी है. जो खबर आ रही है उसके अनुसार, दिल्ली के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का आदेश शनिवार रात वापस ले लिया गया. इससे पहले निदेशालय ने कहा था कि दिल्ली में कड़ाके की सर्दी के कारण स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 10 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है. बाद में, दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि इस आदेश में कुछ गलती रह गई.
दिल्ली के शिक्षा निदेशालय के अधिकारी की ओर से कहा गया है कि शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का आदेश गलती से जारी किया गया था. आदेश को तत्काल वापस लेने का काम किया गया है. इस पर रविवार सुबह फैसला लिया जाएगा. आपको बता दें कि शीतकालीन अवकाश शनिवार को खत्म हो गया और सोमवार से स्कूल फिर से खुलने जा रहे थे. इस बीच दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने कहा कि पांचवीं तक के क्लास को अगले पांच दिन बंद रखने का फैसला लिया गया है. बढ़ते ठंड को देखते हुए यह निर्णय लिया गया.
दिल्ली का मौसम
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में शीत लहर और कोहरे का दौर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए घने कोहरे, हल्की बारिश और तापमान में गिरावट के कारण ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. दिल्ली में बढ़ती ठंड से बचने के लिए बेघर लोग रैन बसेरा में रह रहे हैं. दिल्ली में शनिवार सुबह हल्का कोहरा छाया नजर आया और अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से चार डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग ने रविवार को आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है.
Also Read: Weather Update: कड़ाके की ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत, इन राज्यों में शीतलहर और बारिश को लेकर अलर्ट
नोएडा, ग्रेटर नोएडा के स्कूलों में छुट्टियां
इस बीच, गौतम बौद्ध नगर प्रशासन ने शनिवार को घने कोहरे और ठंड के मौसम की स्थिति को देखते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों में क्लास 8 तक के छात्रों के लिए 14 जनवरी तक छुट्टियां रखने का आदेश दिया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार द्वारा जारी यह आदेश राज्य बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी और अन्य द्वारा मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों पर लागू है.