Delhi Car Blast: आत्मघाती हमला नहीं था दिल्ली कार ब्लास्ट, बहुत बड़ा खतरा टला

Delhi Car Blast: दिल्ली ब्लास्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार धमाका कोई आत्मघाती हमला नहीं था, बल्कि संदिग्ध ने घबराहट में विस्फोट किया.

Delhi Car Blast: सोमवार शाम दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में धमाके को लेकर न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार यह आत्मघाती हमला नहीं था. बल्कि संदिग्ध ने घबराहट में विस्फोट किया था. बम समय से पहले ही फट गया था और पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ था, इसलिए इसका प्रभाव सीमित रहा.

एक बड़ा हमला टल गया

दिल्ली धमाके को लेकर न्यूज एजेंसी ने बताया कि विस्फोट से कोई गड्ढा नहीं बना और न ही कोई छर्रे या प्रक्षेपास्त्र मिले. विस्फोट के समय वाहन गतिमान था और आईईडी में भारी नुकसान पहुंचाने के लिए पर्याप्त उपकरण नहीं थे. माना जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर और पुलवामा में कई जगहों पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई छापेमारी में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए, जिसके कारण संदिग्ध ने बढ़ते दबाव में जल्दबाजी में कार्रवाई की. संदिग्ध ने आत्मघाती कार बम विस्फोट के सामान्य तरीके का पालन नहीं किया – उसने न तो कार को किसी लक्ष्य से टकराया और न ही जानबूझकर टक्कर मारी. एक बड़ा हमला टल गया, जिसका श्रेय “अखिल भारतीय सतर्कता और संदिग्ध मॉड्यूल पर समन्वित कार्रवाई” को जाता है.

दिल्ली ब्लास्ट में अब तक 12 लोगों की गई जान

दिल्ली ब्लास्ट में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 20 से अधिक लोग घायल हैं. सभी घायल अस्पताल में भर्ती हैं और इलाज जारी है. केंद्रीय गृह मंत्री ने ब्लास्ट की जांच एनआईए को सौंप दी है.

ये भी पढ़ें: Delhi Blast Updates: एनआईए करेगी दिल्ली धमाके की जांच, गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हाई लेवल मीटिंग

Red Fort Blast : रातभर एजेंसियों के संपर्क में रहा, दिल्ली धमाके पर आया पीएम मोदी का पहला रिएक्शन

Delhi Car Blast: कांग्रेस ने मोदी सरकार को पूरी तरह विफल बताया, कहा- 18 घंटे गुजर गए और अब तक कुछ स्पष्ट नहीं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ArbindKumar Mishra

मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >