बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र के कनेरी गांव से एक बड़ी लोमहर्षक खबर आ रही है. मीडिया में खबर है कि छत्तीसगढ़ के कनेरी गांव में रिश्ते में अपने ससुर से एक बहू का प्रेम संबंध स्थापित हो गया. इन दोनों के इस प्रेम संबंध के बारे में उनके परिजनों को पता चल गया था. चार महीने पहले दोनों घर से फरार हो गए. अब गांव में एक पेड़ से ससुर और बहू की लाश लटकी हुई मिली. इस घटना से पूरे चकरभाठा थाना क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.
मीडिया की खबर के अनुसार, ग्रामीणों द्वारा दोनों ससुर-बहू की पेड़ से लटकी लाश की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों लाशों को पेड़ से उतारकर फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के हवाले से मीडिया में आ रही खबर के अनुसार, कनेरी गांव में ससुर और बहू के बीच प्रेम संबंध था. इसके चलते दोनों करीब चार महीने से गायब थे.
Also Read: गोड्डा में ऑनर किलिंग मामले का हुआ खुलासा, तीन फूफा गिरफ्तार, दादा और पिता फरार, पढ़ें पूरी खबर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कनेरी गांव का 50 वर्षीय मनोहर (बदला हुआ नाम) का अपने भतीजे की 35 वर्षीय पत्नी चंचला (बदला हुआ नाम) के साथ प्रेम संबंध था. मनोहर पेशे से किसान था और गांव में ही खेती-बाड़ी का काम करता था. मनोहर के भतीजे का परिवार भी इसी कनेरी गांव में रहता है.
मीडिया की खबर के अनुसार, ससुर-बहू के इस प्रेम संबंध के बारे में उनके परिजनों को जानकारी थी. मामला सामने आने के बाद दोनों परिवार के लोगों ने दोनों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने और घर से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि दोनों ससुर-बहू मार्च महीने से ही गायब थे. शुक्रवार को ग्रामीणों ने दोनों की लाश पेड़ से लटका हुआ पाया.
पुलिस की ओर से पूछताछ किए जाने पर उनके परिजनों ने बताया कि इन दोनों के प्रेम संबंध की वजह से घर में काफी तनाव का माहौल था. चकरभाठा थाने के प्रभारी सुनील तिर्की के अनुसार, चचंला के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. उसका पति मानसिक रूप से कमजोर है. अक्सर उसे मिर्गी का दौरा पड़ता रहता है. वह भी खेतों में मजदूरी करता है.
उन्होंने बताया कि ससुर मनोहर भी गांव में खेती करता था और उसके भी पांच बड़े-बड़े बच्चे हैं. कई साल पहले मनोहर की पत्नी का निधन हो गया था. ग्रामीणों के अनुसार, मनोहर अपने भतीजे के परिवार की हमेशा मदद किया करता था और इसी दौरान उसका भतीजे की पत्नी से प्रेम संबंध स्थापित हो गया, जिसका अंत पेड़ से लटका हुआ पाया गया.