19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bypoll Results 2022 : त्रिपुरा के मुख्यमंत्री जीते, उत्तर प्रदेश के रामपुर-आजमगढ़ में भाजपा विजयी

Bypoll Results 2022 : त्रिपुरा, आंध्रप्रदेश, झारखंड और नयी दिल्ली में विधानसभा उपचुनावों के नतीजे आ गये हैं. त्रिपुरा और झारखंड में कांग्रेस के खाते में एक-एक सीट आयी है. त्रिपुरा की 3 सीटें भाजपा ने जीत ली है. पंजाब में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. संगरूर लोकसभा सीट उसके हाथ से निकल गयी है.

Bypoll Results 2022 : उपचुनावों के नतीजों में रविवार को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा की जीत के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य की चार में से तीन सीट पर विजयी घोषित की गयी. वहीं, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के मजबूत गढ़ माने जाने वाले रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्रों पर भी भाजपा ने कब्जा जमा लिया है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब की संगरूर सीट हार गयी. हालांकि, आप के लिए खुशी की बात यह रही कि उसने राष्ट्रीय राजधानी में राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा.

त्रिपुरा, झारखंड में कांग्रेस ने एक-एक सीट जीती

कांग्रेस त्रिपुरा और झारखंड में एक-एक सीट जीतने में कामयाब रही, जबकि आंध्रप्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी वाईएसआर कांग्रेस आत्मकुरु विधानसभा सीट पर विजयी हुई. त्रिपुरा में पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पायी थी, लेकिन इस बार राज्य में उसका खाता खुल गया है. लोकसभा की तीन तथा विधानसभा की 7 सीट पर 23 जून को हुए उपचुनावों की रविवार को मतगणना हुई. ये उपचुनाव पांच राज्य और दिल्ली में हुए थे.

Also Read: Tripura Bypoll Results 2022: त्रिपुरा उपचुनाव में भाजपा ने तीन, कांग्रेस ने एक सीट जीती
आजमगढ़ में जीते दिनेश लाल ‘निरहुआ’

उत्तर प्रदेश की रामपुर संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा के घनश्याम लोधी ने समाजवादी पार्टी के आसिम राजा को 42,192 मतों के अंतर से हराया. आजमगढ़ में भोजपुरी फिल्म अभिनेता एवं भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के धर्मेंद्र यादव के खिलाफ 8,679 मतों के अंतर से जीत हासिल की.

उत्तर प्रदेश: भाजपा ने सपा से दो सीटें छीनीं

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और पार्टी नेता आजम खान के क्रमश: आजमगढ़ और रामपुर सीट से इस्तीफे के कारण उपचुनाव कराना पड़ा. दोनों नेताओं ने इस साल की शुरुआत में हुए चुनावों में उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद सांसद का पद छोड़ दिया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपचुनावों में मिली जीत का श्रेय भाजपा की ‘डबल इंजन’ सरकार द्वारा किये गये कार्यों को दिया.

दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट ‘आप’ ने जीती

दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक ने भाजपा उम्मीदवार राजेश भाटिया को 11 हजार से अधिक मतों के अंतर से हराया. आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राजेंद्र नगर सीट पर अपनी पार्टी की जीत को ‘भाजपा की गंदी राजनीति की हार’ बताया. साथ ही, केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में उनकी सरकार द्वारा किये गये कार्यों की ‘सराहना’ करने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया.

Also Read: Lok Sabha bypoll Election: संगरूर लोकसभा उपचुनाव में सिमरनजीत सिंह मान को मिली जीत, आप को मिली करारी मात
संगरूर सीट आम आदमी पार्टी के हाथ से निकली

हालांकि, आप को पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा. इस सीट पर शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रत्याशी सिमरनजीत सिंह मान ने जीत दर्ज की. मान ने आप के उम्मीदवार गुरमेल सिंह को 5,822 मतों के अंतर से हराया. आप संगरूर की सीट बचाने में असफल रही, जहां से भगवंत मान को लगातार दो बार जीत मिली थी. हालांकि, राज्य विधानसभा चुनाव में आप को तीन महीने पहले शानदार जीत मिली थी. पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने संगरूर संसदीय सीट से इस्तीफा दे दिया था.

त्रिपुरा: 4 में से 3 सीट भाजपा के खाते में

त्रिपुरा में भाजपा ने चार में से तीन विधानसभा सीट पर जीत हासिल कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. त्रिपुरा की टाउन बोरदोवाली सीट पर मुख्यमंत्री व भाजपा उम्मीदवार मानिक साहा ने 6,104 मतों के अंतर से जीत हासिल की. उन्हें 17,181 मत मिले, जो डाले गये कुल मतों का 51.63 प्रतिशत हैं. मुख्यमंत्री साहा ने पत्रकारों से कहा, ‘जिन लोगों ने मुझे वोट दिया, मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. यह भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत है. मुझे उम्मीद थी कि अंतर थोड़ा अधिक होगा. हालांकि, परिणाम माकपा और कांग्रेस के बीच मिलीभगत को साबित करते हैं. लोगों ने मिलीभगत को नकार दिया है.’

त्रिपुरा में तृणमूल की हवा निकली

त्रिपुरा में पैठ बनाने का प्रयास कर रही तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का प्रदर्शन बहुत खराब रहा और सभी सीट पर उसके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी. अगरतला सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार सुदीप रॉय बर्मन को 3,163 मतों के अंतर से जीत मिली. उन्हें 17,241 वोट मिले, जो डाले गये कुल वोट का 43.46 प्रतिशत है.

त्रिपुरा में कांग्रेस-भाजपा के बीच झड़प में 19 घायल

कांग्रेस भवन के सामने कांग्रेस और भाजपा के समर्थकों के बीच हुई झड़प में त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) प्रमुख बिरजीत सिन्हा सहित कम से कम 19 लोग घायल हो गये. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के गढ़ माने जाने वाले जुबराजनगर में भाजपा को 4,572 मतों के अंतर से जीत मिली है. भाजपा उम्मीदवार मलिना देबनाथ को 18,769 (51.83 प्रतिशत) वोट मिले, जबकि माकपा के शैलेंद्र चंद्र नाथ को 14,197 (39.2 प्रतिशत) वोट मिले. सुरमा सीट पर भाजपा उम्मीदवार स्वप्ना दास को 4,583 मतों के अंतर से जीत मिली.

आंध्रप्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस को मिली जीत

आंध्रप्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस एसपीएस नेल्लोर जिले की आत्मकुरु सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखने में कामयाब रही. इस सीट पर उपचुनाव में वाईएसआर कांग्रेस के उम्मीदवार ने 82,888 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की है. वाईएसआर कांग्रेस के उम्मीदवार एम विक्रम रेड्डी को 1,02,241 वोट मिले, जबकि भाजपा के जी भरत कुमार यादव को 19,353 मत ही मिले. झारखंड की मांडर सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की ने भाजपा की गंगोत्री कुजूर को 23,517 मतों के अंतर से हराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें