20.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

By Election Result: बागेश्वर सीट पर बीजेपी का कब्जा बरकरार, डुमरी में बेबी देवी ने दर्ज की जीत

By Election Result: छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम आज सामने आएगा. केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का एकजुट होकर मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों द्वारा गठित ‘इंडिया’ गठबंधन का यह पहली चुनावी परीक्षा मानी जा रही है. उपचुनाव परिणाम से जुड़ी हर खबर जानें यहां

लाइव अपडेट

बागेश्वर सीट पर बीजेपी का कब्जा बरकरार

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने राज्य विधानसभा की बागेश्वर सीट अपने पास बरकरार रखी है. इस सीट पर हुए उपचुनाव के शुक्रवार को घोषित नतीजे के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी कांग्रेस के बंसत कुमार को 2400 से अधिक मतों से पराजित किया. बागेश्वर की जिलाधिकारी और चुनाव अधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि दास के पक्ष में 33,247 मत पड़े जबकि कुमार केवल 30,842 मतदाताओं का समर्थन ही जुटा सके. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को 2,405 मतों से जीत हासिल हुई.

टीएमसी ने जीता धूपगुड़ी उपचुनाव

टीएमसी उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय ने धूपगुड़ी ने पश्चिम बंगाल से उपचुनाव जीत लिया है.टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने उन्हें जीत की बधाई दी है. इधर, उत्तर प्रदेश की घोसी सीट पर वोटों की गिनती जारी है.

जीत पर ममता बनर्जी ने जाहिर की खुशी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उपचुनाव में जीत पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल पूरी तरह से हमारे साथ है. धूपगुड़ी में यह बीजेपी की सीट थी और हमने चुनाव जीता. उन्होंने कहा कि मैं धुपगुड़ी के सभी लोगों को बधाई देती हूं और साथ ही जहां भी भाजपा हारी और INDIA पार्टी जीती मैं उन सभी को बधाई देती हूं.

कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन केरल के पुथुपल्ली से जीते

सात विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार, कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन केरल के पुथुपल्ली से जीत गए हैं.

By Election Result LIVE: Bageshwar में कड़ी टक्कर के बाद बीजेपी ने हासिल की जीत

उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. इस जीत के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'बाबा बागनाथ की पवित्र भूमि बागेश्वर की देवतुल्य जनता को भारतीय जनता पार्टी पर पुनः विश्वास जताने पर हृदयतल से आभार. यह विजय मातृशक्ति, युवाशक्ति और वरिष्ठजनों के भाजपा सरकार पर अटूट विश्वास का प्रमाण है....राष्ट्रवाद, लोककल्याण एवं सुशासन को समर्पित यह ऐतिहासिक जीत बागेश्वर के चहुमुंखी विकास का नया अध्याय लिखेगी.'

By Election Result LIVE: घोसी से सुधाकर सिंह 16वें राउंड में रिकार्ड 26 हजार वोट से आगे

घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह 26 हजार से अधिक वोटों से आगे हैं. यह बढ़त लगातार जारी है. अभी लगभग 18 चक्र की गिनती बाकी है. लगभग आधे वोटों की गिनती में सुधाकर सिंह लगातार आगे चल रहे हैं. उन्हें कुल गिने गये वोटों में से लगभग 59 फीसदी वोट मिला है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान लगभग 36 फीसदी वोट मिला है.

By Election Result LIVE: धूपगुड़ी में मतगणना केंद्र के बाहर टीएमसी ने भाजपा के खिलाफ लगाए नारे

धूपगुड़ी में मतगणना केंद्र के बाहर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा चोर है के नारे लगाए. जिसके बाद भाजपा की ओर से भी तृणमूल पलटवार किया गया.

By Election Result LIVE: Dumri में 19वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी 8368 वोट से आगे

19वें राउंड में भी बेबी देवी की बढ़त बरकरार है. 19वें राउंड में 8368 वोट से आगे चल रही है. झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को 76763 वोट मिले हैं. जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 68395 वोट मिले हैं.

By Election Result LIVE: Bageshwar में 13वें राउंड के बाद बीजेपी 2726 मतों से आगे

बागेश्वर विधानसभा सीट पर बीजेपी लगातार आगे चल रही है. कुल 14 राउंड की मतगणना में से 13 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है और बीजेपी 2726 वोटों से आगे चल रही है. कांग्रेस के बसंत कुमार को 28685 वोट प्राप्त हुए हैं जबकि बीजेपी की पार्वती दास को 31411 वोट मिले हैं.

By Election Result LIVE:  Ghosi में सुधाकर सिंह 16वें राउंड में रिकार्ड 26 हजार वोट से आगे

घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह 26 हजार से अधिक वोटों से आगे हैं. यह बढ़त लगातार जारी है. अभी लगभग 18 चक्र की गिनती बाकी है. लगभग आधे वोटों की गिनती में सुधाकर सिंह लगातार आगे चल रहे हैं. उन्हें कुल गिने गये वोटों में से लगभग 59 फीसदी वोट मिला है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान लगभग 36 फीसदी वोट मिला है.

By Election Result LIVE: केरल के पुथुपल्ली उपचुनाव में यूडीएफ के चांडी ओमन जीते

केरल में पुथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र में हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन ने 36,000 मतों के अंतर से शुक्रवार को जीत दर्ज की. कांग्रेस ने ओमन की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि चुनाव का परिणाम एलडीएफ के कुशासन के खिलाफ जीत है और कांग्रेस के लिए 100 प्रतिशत राजनीतिक जीत है.

By Election Result LIVE: बागेश्वर में बीजेपी आगे, कांग्रेस पीछे

बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी, कांग्रेस से आगे है और शुक्रवार को जारी मतगणना में उसकी उम्मीदवार पार्वती दास ने 1,542 मतों से बढ़त हासिल कर ली है. बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि सातवें दौर की गिनती के अंत में दास को 18,299 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के बसंत कुमार को 16,757 वोट मिले. तीसरे दौर की गिनती में भाजपा, कांग्रेस से आगे निकल गई और अब तक लगातार बढ़त बनाए हुए है. इस सीट पर 2007 से भाजपा के चंदन राम दास प्रतिनिधित्व कर रहे थे, जिनकी इस साल अप्रैल में मृत्यु हो गई थी. इस वजह से इस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था.

By Election Result LIVE: Ghosi में सुधाकर सिंह को 10वें राउंड में 12144 की बढ़त

समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुधाकर सिहं ने घोसी विधानसभा उपचुनाव में एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. 7वें और 8वें चरण में बढ़त के अंतर में कमी आने के बाद वह फिर से वोटों की संख्या में आगे निकल गये हैं. 10वें चरण की गिनती पूरी होने के बाद सुधाकर सिंह 12144 वोट से आगे हैं.

By Election Result LIVE: डुमरी में 15वें राउंड में बेबी देवी ने यशोदा देवी को पछाड़ा

15वें राउंड में इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी ने यशोदा देवी को पीछे कर दिया है. 1561 वोट से पीछे हुई है. 15वें राउंड में इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी को 57339 वोट मिले. जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 55778 मिले हैं.

By Election Result LIVE: Dumri में 14वें राउंड में भी एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 312 वोट से आगे

14वें राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 312 वोट से आगे चल रही है. लगातार यशोदा देवी की बढ़त बरकरार है. 14 वें राउंड में इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी को 52419 वोट मिले तो एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 52731 वोट मिले हैं.

By Election Result LIVE: धुपगुड़ी उपचुनाव में पांचवें दौर के अंत में, तृणमूल उम्मीदवार आगे बढ़े

धूपगुड़ी में पांचवें राउंड के अंत में तृणमूल फिर से भाजपा से आगे हो गई है. लगातार वोटों की गिनती में बदलाव नजर आ रहा है. धूपगुड़ी उपचुनाव में बीजेपी-तृणमूल के बीच जंग जारी है. पांचवें राउंड की समाप्ति पर निर्मल चंद्र राय बीजेपी प्रत्याशी से 962 वोटों से आगे हो गये. पांचवें राउंड की समाप्ति पर तृणमूल को 50 हजार 441 वोट मिले. बीजेपी को 49 हजार 479 वोट मिले. कांग्रेस समर्थित लेफ्ट उम्मीदवार को 5 हजार 590 वोट मिले.

By Election Result LIVE: Ghosi में सुधाकर सिंह को 10वें राउंड में 12144 की बढ़त

Ghosi By Election Result LIVE: समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुधाकर सिहं ने घोसी विधानसभा उपचुनाव में एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. 7वें और 8वें चरण में बढ़त के अंतर में कमी आने के बाद वह फिर से वोटों की संख्या में आगे निकल गये हैं. 10वें चरण की गिनती पूरी होने के बाद सुधाकर सिंह 12144 वोट से आगे हैं.

By Election Result LIVE: डुमरी उपचुनाव के 13वें राउंड की गिनती पूरी, यशोदा देवी 3044 वोट से आगे

13वें राउंड में भी एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी आगे चल रही है. बेबी देवी पीछे रह गई हैं. 13वे राउंड में यशोदा देवी 3,044 वोट से आगे चल रही है. बता दें कि 13वें राउंड में इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी को 46,397 वोट मिले हैं. जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 49,441 वोट मिले हैं.

By Election Result LIVE: पुथुपल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन की जीत

निर्वाचन आयोग से जुड़े सूत्र के हवाले से पीटीआई ने खबर दी है कि केरल में पुथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र में हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन की जीत हुई है.

By Election Result LIVE:  धूपगुड़ी में बीजेपी 800 वोटों से तृणमूल से आगे

धूपगुड़ी में पांचवें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी उम्मीदवार तापसी रॉय फिर आगे निकल गईं है. वह तृणमूल उम्मीदवार निर्मल चंद्रा को पीछे धकेलते हुए 800 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस समर्थित सीपीएम उम्मीदवार ईश्वर चंद्र रॉय कई वोटों से पीछे चल रहे हैं.

By Election Result LIVE: Ghosi में सुधाकर 9वें राउंड में 9 हजार वोट से आगे

-9वें राउंड के बाद वोटों की स्थिति

-सुधाकर सिंह (34017) समाजवादी पार्टी

-दारा सिंह चौहान (24675) भारतीय जनता पार्टी

By Election Result LIVE: घोसी में सुधाकर आठवें राउंड में भी आगे

समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुधाकर सिंह आठवें राउंड में भी बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान आगे हैं. लेकिन बीते दो राउंड से सुधाकर और दारा सिंह के बीच वोटों का फासला घटा है.

By Election Result LIVE: त्रिपुरा की दोनों सीटों पर बीजेपी ने दर्ज की जीत

निर्वाचन आयोग ने बताया कि त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में धनपुर, बॉक्सानगर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है.

Tripura By Election Result: बॉक्सानगर सीट माकपा से बीजेपी ने छीनी, धनपुर सीट पर भी कब्जा बरकरार

By Election Result LIVE: डुमरी से एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 2469 वोट से आगे

छठे राउंड की गिनती पूरी हो गई है. छठे राउंड में इंडिया प्रत्याशी बेबी को 20303 वोट जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 22772 वोट मिले हैं. छठे राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 2469 वोट से आगे चल रही है.

By Election Result LIVE: घोसी से समाजवादी पार्टी आगे

सातवें राउंड के बाद वोटों की स्थिति

सुधाकर सिंह (25496) समाजवादी पार्टी

दारा सिंह चौहान (18311) भारतीय जनता पार्टी

By Election Result LIVE: धूपगुड़ी उपचुनाव में भाजपा 1018 वोटों से चल रही है आगे

धूपगुड़ी उपचुनाव में दूसरे दौर की गिनती के बाद बीजेपी आगे चल रही है. दूसरे राउंड के अंत में बीजेपी उम्मीदवार तापसी राॅय को 18,165 वोट मिले. वहीं, तृणमूल उम्मीदवार निर्मल चंद्र को 17,147 वोट मिले. यानी बीजेपी 1018 वोटों से आगे चल रही है.

By Election Result LIVE: पुथुपल्ली में कांग्रेस आगे

केरल की पुथुपल्ली सीट पर कांग्रेस 6 राउंड की काउंटिंग के बाद 16864 वोटों से आगे चल रही है. यहां सीपीआई (एम) के जैक सी थॉमस दूसरे नंबर पर नजर आ रहे हैं.

By Election Result LIVE: धनपुर में बीजेपी की जीत करीब तय

त्रिपुरा की धनपुर सीट पर बीजेपी की जीत लगभग तय बताई जा रही है. यहां 6 में से पांच राउंड की काउंटिंग हो चुकी है और बीजेपी के बिंदू देबनाथ को 25170 वोट मिले हैं वहीं दूसरे नंबर पर सीपीआई (एम) के कौशिक चंदा को 9356 वोट मिले हैं और वह 15814 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

By Election Result LIVE: बागेश्वर सीट पर बीजेपी चौथे राउंड बाद आई आगे

उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर नजर डालें तो यहां चौथे राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी ने बढ़त बना ली है. बीजेपी की पार्वती दास फिलहाल 476 वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं कांग्रेस के बसंत कुमार को 9623 मिले हैं जबकि पार्वती दास 10099 वोटों के साथ पहले नंबर पर है.

By Election Result LIVE: घोसी सीट पर तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद सपा आगे

घोसी सीट पर सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद 1992 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 8342 वोट प्राप्त हुए हैं वहीं सुधाकर सिंह को 10334 वोट मिले हैं.

By Election Result LIVE: डुमरी उपचुनाव की मतगणना जारी, दूसरे राउंड में बेबी देवी 1341 वोट से आगे

डुमरी उपचुनाव की मतगणना जारी है. दूसरे राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी को 4455 वोट मिले हैं. जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोद देवी को 1849 वोट मिले हैं. दूसरे राउंड में इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी 1341 वोट से आगे चल रही हैं.

By Election Result LIVE: घोसी सीट पर दूसरे राउंड में भी सपा आगे

यूपी के घोसी सीट पर दूसरे राउंड की मतगणना हो रही है. सपा के सुधाकर सिंह को 6844 वोट मिले हैं वहीं बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 5472 वोट मिले हैं. इस तरह सुधाकर सिंह 1372 वोटों से आगे चल रहे हैं.

By Election Result LIVE: पहले राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 1696 मतों से आगे

डुमरी उपचुनाव की मतगणना जारी है. पहले राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 4555 वोट मिले. जबकि इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी को 2859 वोट मिले हैं. पहले राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 1696 मत से आगे चल रही हैं.

By Election Result LIVE: त्रिपुरा की धनपुर सीट पर बीजेपी आगे

त्रिपुरा की धनपुर सीट की बात करें तो यहां पर बीजेपी ने बढ़त बना ली है. पहले चरण की मतगणना के बाद बीजेपी के बिंदु देबनाथ 5341 वोटों के साथ 4065 वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर सीपीआई (एम) कौशिक चंदा हैं जिन्हें 1276 वोट मिले हैं.

By Election Result LIVE: केरल की पुथुपल्ली सीट पर कांग्रेस आगे

केरल की पुथुपल्ली सीट पर पहले राउंड की मतगणना में कांग्रेस को एडवोकेट चांडी ओमान ने 2816 वोटों की बढ़त बनाने का काम किया है. चांडी को 5699 मत मिले हैं जबकि दूसरे नंबर पर सीपीआई (एम) के जैक सी थॉमस हैं जिन्हें 2883 वोट मिले हैं.

By Election Result LIVE: केरल की पुथुपल्ली सीट पर हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी

केरल में पुथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र में हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती शुक्रवार सुबह शुरू हुई, जिसमें सत्तारूढ़ लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) और विपक्षी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया था.

By Election Result LIVE: त्रिपुरा उपचुनाव : मतगणना शुरू, माकपा ने धांधली का आरोप लगाते हुए बहिष्कार किया

त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार सुबह आठ बजे शुरू हो गयी. विपक्षी दल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने मतदान के दौरान बड़े पैमाने पर धांधली और निर्वाचन आयोग द्वारा कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए मतगणना का बहिष्कार किया है. दोनों सीटों पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और माकपा के बीच ही मुकाबला है क्योंकि दो अन्य विपक्षी दलों टिपरा मोथा और कांग्रेस ने कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है. सिपाहीजाला के जिला मजिस्ट्रेट विशाल कुमार ने कहा कि मतगणना सुचारू और पारदर्शी तरीके से कराने के लिए सभी कदम उठाए गए हैं.

By Election Result LIVE: पहले रांउड में सपा के सुधाकर सिंह आगे

घोसी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के पहले राउंड में फिलहाल सपा के सुधाकर सिंह आगे चल रहे हैं. सुधाकर सिंह को 3381 वोट मिले हैं, जबकि दारा सिंह चौहान को 3203 मत मिले. हालांकि ये शुरुआत है. दोनों उम्मीदवारों के बीच मुकाबले की स्थि​ति कुछ देर बाद साफ होगी.

By Election Result LIVE: पोस्टल बैलट की गिनती में दारा सिंह चौहान ने बनाई बढ़त

घोसी विधानसभा सीट पर पोस्टल बैलट की गिनती में भाजपा ने बढ़त बना ली है. भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान पोस्टल बैलेट की गिनती में आगे चल रहे हैं. उन्होंने सपा के सुधाकर सिंह पर बढ़त बनाई हुई है. जानकारी के मुताबिक कुल 135 बैलेट पेपर की गिनती पूरी हो गई है. इसमें दारा सिंह आगे रहे. हालांकि ये शुरुआत है. पोस्टल बैलेट के बाद ईवीएम खुलने के साथ सही रुझान सामने आएंगे.

By Election Result LIVE: पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार सुबह आठ बजे प्रारंभ हुई. अधिकारियों ने बताया कि इस सीट पर उपचुनाव पांच सितंबर को हुआ था और उसमें 78 प्रतिशत वोट पड़े थे. मतगणना नार्थ बंगाल विश्वविद्यालय के जलपाईगुड़ी द्वितीय परिसर में हो रही है. एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे प्रारंभ हुई. मतगणना स्थल के आसपास त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक बिष्णु पद रे के निधन से धूपगुड़ी सीट रिक्त हुई थी.

By Election Result LIVE: घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में वोटों की गिनती शुरू

उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में वोटों की गिनती शुक्रवार सुबह शुरू हो गई, जिसे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के बीच पहला बड़ा चुनावी मुकाबला माना जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र में 50 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मंगलवार (पांच सितंबर) को उपचुनाव के लिए वोट डाला था, जो विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के गठन के बाद राज्य में पहला चुनावी मुकाबला था. पिछले साल के विधानसभा चुनाव में घोसी में 58.59 प्रतिशत मतदान हुआ था.

By Election Result LIVE: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वज्र गृह से सभी ईवीएम को लाया जा रहा

डुमरी विधानसभा उपचुनाव के मतगणना का कार्य कुछ ही देर में शुरू होगी. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वज्र गृह से सभी ईवीएम को लाया जा रहा है. कॉउंटिंग हॉल, 24 राउंड में गितनी होगी. मतगणना के लिए कुल 16 टेबल बनाये गए है. मतगणना हॉल में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ओर एसपी दीपक कुमार शर्मा के अलावे तमाम अधिकारी मौजूद है.

By Election Result LIVE: बागेश्वर में डिग्री कॉलेज में हो रही है मतगणना

उत्तराखंड में बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना आठ बजे शुरू हो चुकी है. बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि वोटों की गिनती बागेश्वर डिग्री कॉलेज में की जा रही है, जहां 14 टेबल लगाई गई हैं और 130 मतदान कर्मी काम पर हैं.

By Election Result LIVE: काउंटिंग शुरू

छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम आज आएगा. वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है.

By Election Result LIVE: 14 टेबल, 19 टीमें करेंगी काउंटिंग

घोसी विधानसभा उपचुनाव में वोटों की गिनती के लिये 19 टीमें लगायी गयी हैं. कुल 14 टेबल पर गिनती होगी. 7 बजे मतों की गिनती शुरू होगी. रुझान 8 बजे से मिलने की संभावना है.

By Election Result LIVE: बंगाल, झारखंड और त्रिपुरा की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना आज

पश्चिम बंगाल, झारखंड और त्रिपुरा की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार को सुबह आठ बजे शुरू होगी. इन उपचुनावों को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की पहली चुनावी परीक्षा कहा जा रहा है. त्रिपुरा की दो सीटों बॉक्सानगर और धनपुर, पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी और झारखंड की डुमरी सीट पर पांच सितंबर को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था.

By Election Result LIVE: डुमरी में कुल 24 चरणों में मतगणना होगी

झारखंड में, एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि गिरिडीह जिले के पचंभा में स्थित कृषि बाजार समिति में मतगणना केंद्र बनाया गया है. गिरिडीह के उपायुक्त व सह-निर्वाचन अधिकारी नमन प्रियेश लाकड़ा ने बताया कि कुल 24 चरणों में मतगणना होगी और मतगणना के लिए 70 से अधिक अधिकारियों को तैनात किया गया है. पांच सितंबर को हुए मतदान में 2.98 लाख मतदाताओं में से लगभग 65 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

By Election Result LIVE: पारदर्शी तरीके से मतगणना

त्रिपुरा में एक वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने पारदर्शी तरीके से मतगणना कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं. दोनों सीटों - बॉक्सानगर और धनपुर - की वोटों की गिनती सोनामुरा गर्ल्स एचएस स्कूल में होगी.

By Election Result LIVE: धुपगुड़ी के चुनाव परिणाम पर नजर

पश्चिम बंगाल में एक अधिकारी ने कहा कि धुपगुड़ी में, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और राज्य पुलिस के जवान ‘स्ट्रॉन्ग रूम’ की सुरक्षा कर रहे हैं. पांच सितंबर को हुए उपचुनाव में कुल 2.6 पंजीकृत मतदाताओं में से करीब 76 प्रतिशत ने मतदान किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें