नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने रिलायंस गैस मुद्दे में चुनाव आयोग से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए आज कहा कि वह इस बात की जांच करे कि मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्टरीज कांग्रेस और अन्य दलों को चुनावों के लिए कितना धन दे रही है.केंद्र सरकार ने प्राकृतिक गैस के दाम एक अप्रैल से बढाने का फैसला किया है. यह फिलहाल 4 . 2 डालर प्रति एमएमबीटीयू है जिसे बढाकर 8 . 4 डालर किया जाएगा.
आप नेता अरविन्द केजरीवाल की ओर से लिखे गये पत्र में कहा गया कि यह नीतिगत फैसला, जो सरकार एक अप्रैल से लागू करने के लिए तैयार है, पूरी तरह से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. यह रिलायंस इंडस्टरीज लिमिटेड को भारी वित्तीय फायदा पहुंचाने के सीधे उद्देश्य से जुडा है और चुनावों के दौरान भ्रष्ट आचरण के दायरे में आता है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने मांग की कि रिलायंस इंडस्टरीज ने कांग्रेस और अन्य दलों को कितना धन दान दिया है.
पत्र में कहा गया कि ऐसा आकलन है कि सरकार के इस फैसले से देश पर हर साल 54, 500 करोड रुपये का बोझ पडने की उम्मीद है. चुनाव आयोग इस बात की जांच करे कि चुनाव में खर्च के लिए कांग्रेस और अन्य दलों को रिलायंस इंडस्टरीज ने कितना धन दिया.दिल्ली के भ्रष्टाचार निरोधक प्रकोष्ठ ने रिलायंस इंडस्टरीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी और पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली सहित संप्रग के मंत्रियों के बीच कथित मिलीभगत के लिए 11 फरवरी को एक एफआईआर दर्ज की थी.