जयपुर: राजस्थान के धौलपुर जिले के बारोली गांव के सरमथुरा पुलिस थाना क्षेत्र में प्रेमी-प्रेमिका ने कुएं में कूद कर जान दे दी.पुलिस के अनुसार पानी भरने के लिए पहुंची एक महिला की सूचना पर कुएं में तैर रहे शवों को बाहर निकाला गया.
शवों की पहचान पूजा(19) और धीरज(20) के रुप में हुई है. दोनों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद अन्तिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौप दिये गये. पुलिस ने आज बताया कि आत्महत्या के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन सदेह है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.