नयी दिल्ली: उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली के पूर्व विधि मंत्री सोमनाथ भारती के नेतृत्व में कुछ अफ्रीकी महिलाओं के खिलाफ मध्य रात्रि में की गई छापेमारी प्रकरण से संबंधित न्यायिक रिपोर्ट केंद्र की मंजूरी के बाद उचित कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस के पास भेज दी है.
सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला न्यायाधीश बी एल गर्ग ने अपनी रिपोर्ट में वस्तुत: खिड़की एक्सटेंशन प्रकरण में मालवीय नगर पुलिस को क्लीन चिट दी थी.जंग को यह रिपोर्ट फरवरी में सौंपी गई थी. दिल्ली सचिवालय में सूत्रों ने बताया कि जंग ने इस रिपोर्ट को राज्य सरकार के गृह और विधि एवं न्याय विभागों को इसपर राय के लिए भेजा था.
गृह विभाग ने कहा कि पूर्व विधि मंत्री के खिलाफ आपराधिक मामला बनता है. गृह विभाग ने विधि विभाग से राय मांगी कि क्या भारती का नाम पहले से ही अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज मामले में शामिल किया जा सकता है या एक अलग मामला दर्ज किए जाने की आवश्यकता है.
इस मामले में गृह विभाग की रिपोर्ट के बाद उपराज्यपाल ने केंद्र को रिपोर्ट भेज दी थी. गर्ग की रिपोर्ट में संकेत दिया गया था कि पुलिस ने कानून के अनुसार कार्रवाई और पूर्व विधि मंत्री के समर्थकों ने पुलिस के कामकाज में हस्तक्षेप किया.