नयी दिल्ली : ‘हेलो, मैं आइएसआइ का एजेंट हूं, पर अब और जासूसी नहीं करना चाहता व भारत में रहना चाहता हूं.’ दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाइअड्डे पर शुुक्रवार को जब एक पाक नागरिक ने अधिकारियों से यह कहा तो वे सन्न रह गये. पाकिस्तान का पासपोर्ट रखने वाला मुहम्मद अहमद शेख मुहम्मद रफीक नाम का शख्स दुबई से एयर इंडिया के विमान से दिल्ली आया. एयरपोर्ट के हेल्प डेस्क पर पहुंचा. वहां मौजूद महिला से कहा कि वह पाकिस्तानी आइएसआइके बारे में कुछ सूचना साझा करना चाहता है.
उसके बयान पर महिला ने तुरंत सुरक्षा अधिकारियों को सूचित किया जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद खुफिया एजेंसियों को इस बारे में जानकारी दी गयी. 38 साल का रफीक दुबई से दिल्ली एयर इंडिया के विमान से आया था. दिल्ली से उसे काठमांडू जाना था.
अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान रफीक ने कहा कि वह आइएसआइ से जुड़ा हुआ है, लेकिन अब वह यह काम छोड़कर भारत में रहना चाहता है. सुरक्षा एजेंसियों ने उसे हिरासत में ले लिया है. उससे किसी गुप्त स्थान पर पूछताछ की जा रही है, ताकि उसके बारे में और अधिक जानकारी जुटायी जाये.