कासरगोड (केरल) : केरल से कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़ने वाला लापता एक युवक अभी हाल ही में अफगानिस्तान में हुए ड्रोन हमले में मारा गया. उसके बारे में कहा यह जा रहा था कि लापता युवक आतंकवादी संगठन आईएस से जुड़ने के लिए लापता हुआ है. उसके अफगानिस्तान में ड्रोन हमले में मारे जाने की खबर की पुष्टि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के एक नेता अब्दुर रहिमान ने की है.
केरल के लापता 15 युवकों पर आईएस में शामिल होने का संदेह, जांच के आदेश
आईयूएमएल के नेता अब्दुर रहिमान ने पाड़ना में बताया कि जिले के पाड़ना का निवासी मुर्शिद मुहम्मद अफगानिस्तान के नानगरहर प्रांत में एक ड्रोन हमले में मारा गया. सामाजिक कार्यकर्ता रहिमान ने बताया कि उन्हें गुरुवार को यह संदेश सोशल मीडिया एप्प टेलीग्राम पर मिला. रहिमान ने शुक्रवार को फोन पर बताया कि सही तारीख का अभी तक पता नहीं चल सका है. संदेश सामान्य स्रोत से नहीं आया था. मुझे अधिक जानकारी नहीं मिली.
मुर्शिद राज्य के उन 21 अन्य लोगों में शामिल था, जो कथित तौर पर पिछले साल पश्चिम एशिया की यात्रा के बाद लापता हो गये थे. उनके बारे में आशंका जाहिर की जा रही थी कि वे सीरिया में आतंकवादी संगठन से जुड़ गये हैं. हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि में इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. दो महीने पहले एक अन्य युवक टीके हफीसुद्दीन (24) की भी अफगानिस्तान में एक ड्रोन हमले में मौत हो गयी थी. वह भी पाड़ना का रहने वाला था.