22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेताओं ने मांगा राज ठाकरे से समर्थन

मुंबई: भाजपा ने महाराष्ट्र विधानपरिषद के द्विवर्षीय चुनाव के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) से आज समर्थन मांगा और इससे राज्य में शिवसेना-भाजपा गठबंधन में तनाव में इजाफा हो सकता है.मनसे सुप्रीमो राज ठाकरे से वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गडकरी की हाल की मुलाकात से राजनीतिक हलकों में हंगामा हो गया था. तब शिवसेना ने […]

मुंबई: भाजपा ने महाराष्ट्र विधानपरिषद के द्विवर्षीय चुनाव के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) से आज समर्थन मांगा और इससे राज्य में शिवसेना-भाजपा गठबंधन में तनाव में इजाफा हो सकता है.मनसे सुप्रीमो राज ठाकरे से वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गडकरी की हाल की मुलाकात से राजनीतिक हलकों में हंगामा हो गया था. तब शिवसेना ने इसपर मजबूत विरोध दर्ज कराया था. आज, राज्य भाजपा नेता विनोद तावड़े और मुंबई भाजपा प्रमुख आशीष शेलार ने दादर में राज से उनके निवास पर मुलाकात की.बाद में पत्रकारों से बातें करते हुए तावड़े ने कहा, ‘‘हमने विधानपरिषद चुनाव के लिए उनकी पार्टी से समर्थन मांगने के लिए मनसे अध्यक्ष से मुलाकात की.’’

तावड़े ने कहा, ‘‘हमारे दो उम्मीदवारों को जीतने के लिए 58 वोट की जरुरत है, लेकिन उसमें 12 वोट कम पड़ रहे हैं. हमने उनसे भाजपा का समर्थन करने का आग्रह किया है.’’ तावड़े खुद विधान पार्षद हैं और विधान परिषद में विपक्ष के नेता हैं. उनका और उनके वरिष्ठ सहयोगी पांडुरंग फुंडकर का कार्यकाल 24 अप्रैल को खत्म हो रहा है.

इस बीच एक भाजपा सूत्र ने कहा, ‘‘ज्यादा संभावना है कि परिषद चुनाव में हम उन्हीं उम्मीदवारों (तावड़े और फुंडकर) को बरकरार रखें. इस संबंध में कोई औपचारिक फैसला जल्द ही किया जाएगा.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें