अमृतसर : पहाड़ीपुर पोस्ट पर सोमवार को बीएसएफ जवानों ने बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया है. पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ को कुछ हलचल दिखी जिसके बाद उसकी ओर से कार्रवाई की गयी.
इस संबंध में अधिकारियों ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को गुरदासपुर सेक्टर में पहाडीपुर सीमा चौकी के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा की बाड के आगे कुछ हलचल देखने को मिली. उन्होंने कहा कि संदिग्ध घुसपैठिये को बार-बार चेतावनी दी गयी लेकिन उसने बात नहीं मानी जिसके बाद उसे गोली मारी गयी.
अधिकारियों ने कहा कि इलाके को घेर लिया गया है और इलाके में अन्य संभावित संदिग्धों की तलाश करने और शव को प्राप्त करने के लिए एक तलाश अभियान चलाया गया है.
आपको बता दें कि साउथ कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो हिजबुल आतंकी मारे गये थे. इस मुठभेड़ को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने अंजाम दिया था.