नयी दिल्ली: गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार 477 करोड़ रुपये की लागत से एक योजना अगले हफ्ते शुरू करने जा रही है. योजना के तहत सरकार वरिष्ठ नागरिकों को सुनने में सहायक मशीन और व्हीलचेयर सहित उम्र संबंधी सहायक उपकरण नि:शुल्क प्रदान करेगी.
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत और सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू 25 मार्च को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिला में एक शिविर में प्रस्तावित ‘राष्ट्रीय वयोश्री योजना’ शुरू करेंगे. 26 मार्च को मध्य प्रदेश के उज्जैन जिला में भी शिविर होगा. हर शिविर में 2,000 लाभार्थियों के बीच ऐसे सहायक उपकरण वितरित करने का लक्ष्य रखा है.