भुवनेश्वर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और ओडिशा के पूर्व मंत्री रामकृष्ण पटनायक तथा उनकी पूर्व सांसद पत्नी कुमुदिनी पटनायक ने आज बताया कि उन्होंने पार्टी को छोड़ दिया है.
पटनायक दंपति ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष जयदेव जेना को अपने इस्तीफे सौंपकर पार्टी के संचालन के तरीके पर निराशा जाहिर की है.रामकृष्ण ने कहा कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने ओपीसीसी और एआईसीसी को 25 जनवरी को सूचित कर दिया था कि वे 2014 के चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं रखते.दोनों ने अभी आगे की रणनीति के बारे में और किसी दूसरी पार्टी में शामिल होने के बारे में फैसला नहीं किया है.