अहमदाबादः भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में युवा सम्मेलन की रैली के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. मोदी ने कहा हमारे लिए युवा सिर्फ वोटर नहीं है. मेरे लिए पद और प्रतिष्ठा का मकसद नहीं है. इन्हें 60 साल तक किसी ने नहीं ललकारा है. कांग्रेस वाले यह देखकर चौक गये है कि एक चाय बेचने वाला लड़का उन्हें ललकार रहा है.
कांग्रेस देश के नौजवानों को मुर्ख बनाती है. कांग्रेस नौजवान की आखों में हमेशा धूल झोंकती रही है. पिछले बजट में भारत सरकार ने युवाओं के लिए एक हजार करोड़ का बजट पेश किया जिसमें दस लाख युवाओं को ट्रेनिंग की बात कही थी लेकिन अबतक 18 हजार युवाओं को ट्रेनिंग मिली है. भाईयों अगर इसी गति मे काम हुआ तो कांग्रेस का अपना लक्ष्य पूरा करने में बीस साल का वक्त लगेगा. हम तो भारत मां की सेवा करने के लिए यहां है अगर इस जन्म में मौका नहीं मिला तो फिर जन्म लेकर सेवा करेंगे. कांग्रेस की कोई बात भरोसे के लायक नहीं है. आज देश की वर्तमान हालत हमें ललकार रही है आज देश में न नेता है न नीति और ना ही नियत है. मैं मानता हूं कि देश में आंधी चल रही है लेकिन यह परिवर्तन की आंधी है.