इंदौर: साइकिल की बंद दुकान में आज तड़के भीषण आग लगने के दौरान इस प्रतिष्ठान में सोया 22 वर्षीय युवक जिंदा जल गया.पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान पवन राठौर (22) के रुप में हुई है. वह पीपल्याहाना क्षेत्र में साइकिल की अपनी दुकान में कल रात सोया था, जिसमें आज तड़के भीषण आग लग गयी. सूत्रों के मुताबिक इस दुकान में राठौर के सोने के बाद उसके छोटे भाई शुभम (20) ने बाहर से ताला जड़ दिया था. अग्निकांड की खबर मिलने पर जब पुलिस और फायर ब्रिगेड का दस्ता इस दुकान पर पहुंचा, तो वहां राठौर की बुरी तरह जली हुई लाश मिली.
सूत्रों ने बताया कि पुलिस शुभम से पूछताछ करके इस बात की जांच कर रही है कि उसने साइकिल की दुकान पर ताला क्यों लगाया था.सूत्रों के मुताबिक पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि अग्निकांड के शिकार युवक ने शराब पी रखी थी. संदेह है कि रात को ठंड से बचने के लिये उसने दुकान के भीतर कुछ जलाया होगा, जिससे वहां भीषण आग लग गयी. दुकान पर बाहर से ताला लगा होने के कारण वह लपटों से बच नहीं सका और जिंदा जल गया.