नयी दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने आज दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बिजली बिल पर दिये गये डिस्काउंट पर जवाब मांगा है. हाईकोर्ट ने पूछा है कि क्या डिस्काउंट की घोषणा महज घोषणा थी. कोर्ट ने पूछा है कि, बिजली पर डिस्काउंट का फैसला कैबिनेट ने लिया था या विधासभा ने.
साथ ही दिल्ली उच्च न्यायालय ने हरियाणा सांसद अवतार सिंह भडाना की ओर से दायर एक करोड़ रुपये की मानहानि याचिका पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा है. गौरतलब है कि बीजेपी नेता और पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने भी केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का केस किया है.