10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंध्र प्रदेश के तट की ओर बढ़ रहा ‘वरदा तूफान’, हाई अलर्ट जारी

हैदराबाद. वरदा चक्रवातीय तूफान सोमवार की दोपहर तक आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम तट से टकरानेवाला है. तूफान की आशंका के कारण आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के मछुवारों को शनिवार से ही समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गयी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तूफान की तैयारियों के मद्देनजर शनिवार को एक बैठक […]

हैदराबाद. वरदा चक्रवातीय तूफान सोमवार की दोपहर तक आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम तट से टकरानेवाला है. तूफान की आशंका के कारण आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के मछुवारों को शनिवार से ही समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गयी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तूफान की तैयारियों के मद्देनजर शनिवार को एक बैठक बुलायी. इसमें किसी भी आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए सरकारी तैयारियों की समीक्षा की गयी. मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित विभागों के अफसरों के साथ टेलीकॉन्फ्रेंसिंग से बात की और तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने प्रशासन को सभी एहतियात बरतने के आदेश दिये हैं. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि वरदा के पश्चित-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है. अगले 24 घंटे में यह तूफान और मजबूत होगा.

वर्दा तूफान के चलते प्रकाशम, नेल्लोर, चित्तूर जिलों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के रीजनल डायरेक्टर एस बालाचंद्रन ने बताया कि वरदा तूफान से दक्षिण आंध्रा, तटीय इलाके में आज बारिश हो सकती है. तूफान के खतरों से निपटने के लिए विजयवाड़ा में कंट्रोल रूम ओपन कर दिया गया है. पांच एनडीआरएफ टीम को अलर्ट रखा गया है. तूफान को लेकर निगरानी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें