हैदराबाद : यहां शम्साबाद में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज सीमा शुल्क अधिकारियों ने अलग अलग मामलों में दो यात्रियों से 28 लाख रुपये मूल्य का 900 ग्राम से अधिक सोना जब्त किया.
सीमाशुल्क विभाग की विमान खुफिया शाखा ने आज सुबह मोहम्मद इकबाल नामक एक यात्री को रोका. तलाशी लेने पर उसके पास धातु की तार के रुप में 467 ग्राम सोना मिला जिसे उसने महिला अंत:वस्त्रों छिपा रखा था. वह दुबई से विमान से पहुंचा था. वह इकबाल केरल का रहने वाला है.
सीमा शुल्क के एक अधिकारी के अनुसार एक ऐसी ही अन्य घटना में शेख जलील नामक व्यक्ति के पास से चेन और बाजूबंद के रुप में 465 ग्राम सोना मिला. वह भी उसी विमान से पहुंचा था. वह हैदराबाद का निवासी है. इस तरह सीमाशुल्क अधिकारियों ने दोनों यात्रियों से 932 ग्राम सोना जब्त किया जिसकी कीमत 28,14,640 रुपये है. दोनों बाद में छोड़ दिए गए.