नयी दिल्ली : कंपनी कार्य मंत्रालय ने उन लगभग 100 कंपनियों के खातों व नियामकीय ब्यौरे की जांच का आदेश दिया है जो कथित रुप से पूर्व मंत्री पवन कुमार बंसल के पारिवारिक सदस्यों से संबद्ध हैं.
उल्लेखनीय है कि रेलवे बोर्ड के एक शीर्ष पद पर नियुक्ति को लेकर कथित रुप से रिश्वत दिए जाने के मामले में सीबीआई ने इसी महीने बंसल के भांजे तथा कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद बंसल ने त्यागपत्र दे दिया था.
कंपनी कार्य मंत्रालय के सूत्रों ने कहा है कि कंपनी पंजीयक से उन 100 से अधिक कंपनियों के खातों व अन्य नियामकीय ब्यौरों की जांच करने को कहा गया है जिनके बारे में शिकायतें मिलीं हैं कि वे बंसल व उनके पारिवारिक सदस्यों से जुड़ी हैं.
भाजपा सांसद किरीट सोमैया तथा अन्य इन कंपनियों के बारे में शिकायत दाखिल की थी. सोमैया ने बंसल के परिवार से जुड़ी कंपनियों के वित्तीय तथा अन्य ब्यौरे के बारे में कुछ दस्तावेज भी सीबीआई को दिये थे. सीबीआई मामले की जांच कर रही है.
बंसल ने हालांकि सारे मामले में किसी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया था और अपने भांजे वी सिंगला तथा उसके कारोबारी लेन देन से खुद को अलग बताया. इस मामले में सिंगला के अलावा महेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है जिन्हें हाल ही में रेलवे बोर्ड में सदस्य (स्टॉफ) बनाया गया था.