जयपुर : राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ में मार्बल खरीदने पहुंचे उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री आजम खान को कल हिन्दुत्ववादी संगठन के भारी विरोध का सामना करना पडा. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने भारत माता को लेकर दिये विवादित बयान तथा मुजफफरनगर दंगों को लेकर आजम खान को काले झंडे दिखाये. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उत्तेजित कार्यकर्ताओं को शांत कर खान को सुरक्षित निकाला.
एक मार्बल व्यवसायी के अनुसार आजम खान टूंकडा मार्ग स्थित एक मार्बल व्यवसायी के गोदाम पर संगमरमर लेने पहुंचे थे. इसी दौरान, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने गोदाम पर पहुंच कर उनके खिलाफ नारे लगाये और काले झंडे दिखाये.
इधर, किशनगढ गांधी नगर पुलिस ने खान के मार्बल क्षेत्र में आने पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन की पुष्टि करते हुए कहा कि उनके जाने के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने टैंकर से सडक पर पानी छिडका था, लेकिन पानी क्यों डाला इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है.