श्रीनगर : आपने उपर आरोप लगने के बाद जम्मू कश्मीर के स्वास्थ्य राज्यमंत्री शब्बीर अहमद खान ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. गौरतलब है कि अहमद खान के खिलाफ पुलिस ने कल छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया. एक महिला डॉक्टर ने उनके खिलाफ छेड़छाड़ का प्रयास करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरपीसी की विभिन्न धाराएं लगायी हैं.
कुछ दिन पहले शहीदगंज थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. शिकायत के अनुसार 28 जनवरी को जब महिला डाक्टर राज्य सचिवालय में स्वास्थ्य राज्यमंत्री के दफ्तर गयी थीं तब कांग्रेस के इन मंत्री ने उनसे छेड़छाड़ की कोशिश की थी.