22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनिया ने कहा, सत्ता की भूख के लिए जहर के बीज बोती है भाजपा

गुलबर्गा (कर्नाटक): भाजपा और प्रधानमंत्री पद के लिए उसके उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज आरोप लगाया कि वे ‘‘जहर की खेती’’ और हिंसा को उकसा कर विभाजनकारी राजनीति में लिप्त हैं. संप्रग अध्यक्ष ने उत्तरी कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह क्षेत्र सूफी […]

गुलबर्गा (कर्नाटक): भाजपा और प्रधानमंत्री पद के लिए उसके उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज आरोप लगाया कि वे ‘‘जहर की खेती’’ और हिंसा को उकसा कर विभाजनकारी राजनीति में लिप्त हैं. संप्रग अध्यक्ष ने उत्तरी कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह क्षेत्र सूफी संतों की कर्मभूमि और देश की मिलीजुली संस्कृति का प्रतीक रहा है. मेरा पूरा भरोसा है कि आप ऐसे लोगों को मंजूर नहीं करेंगे जो जहर का बीज बोते हैं, जो धर्मनिरपेक्ष साख में भरोसा नहीं करते और जो कामयाबी पाने के लिए हिंसा भड़काने की राजनीति करते हैं.’’

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और अन्य विपक्षी पार्टियों का एक ही मकसद है और वे कुर्सी हासिल करना चाहते हैं. ‘‘ यह आवश्यक है कि किसी प्रकार सत्ता हासिल करने के लिए विपक्षी दलों की योजनाओं से लोग सतर्क रहें.’’ भाजपा ने गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और पार्टी प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि कांग्रेस का 2014 में वही हश्र होगा जो 2007 में नरेंद्र मोदी के खिलाफ उनकी ‘मौत का सौदागर’ संबंधी टिप्पणी के बाद हुआ था.मोदी का परोक्ष रुप से जिक्र करते हुए गांधी ने कहा, ‘‘ जो लोग अपनी प्रशंसा खुद ही कर रहे हैं, मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि क्या वे देश का भला करेंगे. नहीं, बिल्कुल नहीं. उनका एकमात्र मकसद सत्ता हासिल करना और इसके लिए वे हर प्रकार के षड्यंत्र का सहारा लेंगे. आपको ऐसे लोगों से सतर्क रहना और उनके इरादों को समझना होगा.’’

सोनिया गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस सत्ता के लिए लालायित नहीं रहती बल्कि उसकी चिंता देश और उसके लोगों को लेकर है.

उन्होंने कहा, ‘‘ हम गरीबी हटाने और निर्धनों को आत्मसम्मान दिलाने के लिए भी चिंतित हैं. हम भाईचारा को बढ़ाने ओर समाज में शांति कायम रखने के लिए चिंतित हैं. इसलिए हम विकास को गति देने की स्थिति में हैं. ’’ सोनिया ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार से मुकाबला कर रही है और इसके लिए पार्टी ने सूचना का अधिकार कानून और लोकपाल कानून लाया है.

उन्होंने दावा किया कि लेकिन भाजपा सहित विपक्ष पार्टियां खोखले वायदे करती हैं और गलत आरोप लगाती हैं.गांधी ने कर्नाटक का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में भाजपा के ‘‘भ्रष्ट’’ शासन के दौरान मनरेगा जैसी केंद्रीय योजनाएं लोगों तक नहीं पहुंची. लेकिन मौजूदा कांग्रेस सरकार इन योजनाओं को लागू करने में कामयाब रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए विपक्षी दलों के भ्रष्टाचार के बारे में बोलने की जरुरत नहीं है क्योंकि लोग इसे महसूस कर चुके हैं खासकर भाजपा के शासन में.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें