13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने इस्तीफा दिया

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री विजय बहुगुणा ने इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने नेतृत्व परिवर्तन की पूरी तैयारी कर ली थी. सूत्रों के अनुसार हरीश रावत को उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना है.सूत्रों ने बताया है कि विजय बहुगुणा खुद ही नए मुख्यमंत्री का नाम प्रस्तावित करेंगे जिस पर […]

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री विजय बहुगुणा ने इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने नेतृत्व परिवर्तन की पूरी तैयारी कर ली थी. सूत्रों के अनुसार हरीश रावत को उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना है.सूत्रों ने बताया है कि विजय बहुगुणा खुद ही नए मुख्यमंत्री का नाम प्रस्तावित करेंगे जिस पर विधायक दल मुहर लगा देगा. इस दौरान कांग्रेस की केंद्रीय टीम के सदस्य भी मौजूद होंगे.

बताया जाता है कि हाल ही बहुगुणा जब दिल्ली आए थे तो उन्हें बदलाव के बारे में बता दिया गया था. अंबिका सोनी ने इस सिलसिले में राज्य के कई नेताओं से बातचीत की है. पार्टी हाईकमान का मानना है कि बहुगुणा राज्य में कुशल नेतृत्व देने में नाकाम रहे हैं. जानकारों के मुताबिक लोकसभा चुनावों के मद्देनजर हालात बिगड़ने से पहले पार्टी राज्य में अपना छवि सुधारने के लिए यह परिवर्तन की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें