नयी दिल्ली : अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल का शव उनके घर में रहस्यमयी परिस्थितियों में आज बरामद हुआ. प्राथमिक जांच के बाद खुदकुशी की आशंका जाहिर की गई है. बताया जा रहा है कि उनका शव उनके ही कमरे में पंखे से लटका हुआ था. कांग्रेस नेता अंबिका सोनी ने कहा है कि यह दुखद है. समझ नहीं आ रहा है कि उन्होंने क्यों खुदकुशी कर ली.
राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि हम कलिखो पुल के परिवार और पूर्वोत्तर की जनता के प्रति संवेदना जाहिर करते हैं. अरुणाचल के पूर्व सीएम नबम तुकी ने कलिखो पुल की मौत पर दुख जाहिर किया है.
उनकी मौत के बाद लोग सदमे में हैं और ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ चुनिंदा ट्वीट हम आपके सामने पेश कर रहे हैं…..
Akash Binwal ने ट्वीट किया है कि एक मजबूत इंसान जिसने अपनी ही पार्टी के विरुद्ध मोर्चा खोला हो आखिर वो आत्महत्या कैसे कर सकता है?
https://twitter.com/akash_1207/status/762888810267107328
Raj sharma ने ट्वीट किया कि नवाम टुकी संदेह के घेरे में हैं. वह षड्यंत्रकारी हो सकते हैं…
Hitesh Gopani ने लिखा है कि पुल की मौत की की सीबीआई जांच होनी चाहिए…..जरूर कुछ गड़बड है?
rameshagrawal95 नामक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया कि खबर सुनकर विश्वास नही हुआ,प्रताड़ना कारण हो सकता है पर किसी साजिश से इंकार भी नही किया जा सकता..
#Intolerant भारतीय ने ट्वीट किया कि यदि सचमुच पुल ने खुदकुशी की है तो क्या सुप्रीम कोर्ट का संदिग्ध-जजमेंट इसका एक कारण हो सकता है ?
Ramesh Yadav ने ट्वीट किया कि पुल की मौत का जिम्मेदार कौन है वह खुद, सुप्रीम कोर्ट का आदेश, गर्वनर या फिर भाजपा का उन्हें सीएम बनाने का प्लान…
Who is responsible for #Kalikhopul death,he himself,supreme court decision ,governor J.P Rajkhowa or BJP plot to make him CM?
— Beggarsclub (@Beggarsclub) August 9, 2016