नयी दिल्ली : नयी दिल्ली में एक आइएएस अफसर की पत्नी और बेटी ने आत्महत्या कर ली है. कॉरपोरेट अफेयर मंत्रालय में डीजी के पद पर तैनात बीके बंसल को 16 जुलाई को सीबीआइ ने एक कंपनी से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उनकी गिरफ्तारी के बाद से उनकी पत्नी सत्यबाला व बेटी नेहा परेशान थे.
2 of a family commit suicide by hanging themselves in Madhu Vihar,Delhi. Victim identified to be DG Corp Affairs BK Bansal’s wife & daughter
— ANI (@ANI) July 19, 2016
दिल्ली के मधु विहार इलाके में इन्होंने अपने घर पर अलग-अलग कमरे में फंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या की है. इसका खुलासा तब हुआ, जब आज उनकी नौकरानी काम करने घर पहुंची और दरवाजा खटखटाया. बाद में घटना की सूचना दूसरों को दी गयी.
शुरुआती टीवी रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके शव के पास से सूसाइड नोट मिला है, जिसमें परेशान करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
DG Corporate Affairs BK Bansal was arrested by CBI in a bribery case, on July 16.
— ANI (@ANI) July 19, 2016