नयी दिल्ली: आजतक तो कार को सिर्फ पेट्रोल और डीजल से चलते सुना था लेकिन अब कार शराब से भी चलेगी. चौकने वाली बात नहीं है ऐसा अमेरिका के वैज्ञानिकों ने कर दिखाया है. इस कार का नाम लोटस एक्साइज 270 ई ट्राई फ्यूअल हैं.
वैज्ञानिकों के दल ने एक शानदार कार का निर्माण किया है जिसको चलाने के लिए आपको पेट्रोल या फिर डीजल की जरूरत नहीं होगी. बल्कि आप इस शानदार कार को शराब से ही चला सकतें हैं. यह सुनकर थोड़ अजीब जरूर लग रहा होगा कि, आखिर शराब से कोई कार कैसे चल सकती है लेकिन यह सच है. इतना ही नहीं वैज्ञानिकों ने इस कार की सच्चाई को दुनिया के सामने लाने के लिए इस कार को पहली बार इको-रैली में प्रदर्शित किया था.