नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के एक और विधायक विवाद में फंस गये हैं. एक महिला ने अपनी शिकायत में संगम विहार विधानसभा क्षेत्र से आप विधायक दिनेश मोहनिया के नाम का उल्लेख किया है. उक्त महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि वे अपने इलाके में पानी आपूर्ति से जुड़ी समस्या को लेकर विधायक से बात करना चाहती थीं, पर उनको पहचानने से इनकार कर दिया गया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया.वहीं, दिनेश मोहनिया ने इसके पीछे वाटर माफिया का हाथ होने की बात कहते हुए कहा है कि वे महिलाएं मेरे आॅफिस कभी नहीं आयी थीं.
An attempt to defame me. The water mafia is now frustrated because of our crackdown: Dinesh Mohaniya, AAP MLA pic.twitter.com/7ujwdVbDzU
— ANI (@ANI) June 23, 2016
महिला ने इस वाकये के खिलाफ विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. उक्त महिला ने शिकायत में कहा है कि पानी से जुड़ी समस्या को लेकर वह हर दिन विधायक के कार्यालय जाती थीं, लेकिन उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया गया. शिकायत में गया है कि मुझे व अन्य औरतों को धक्का दिया गया और हमें अपशब्द कहे गये. महिला ने कहा है कि जवाब में हमने भी धक्का दिया और पूछा क्या हम यहां मार खाने आये हैं?
He pushed me & other women, abused us. We want a case against Dinesh Mohaniya, he should be arrested: Complainant pic.twitter.com/V2cP3hOtR8
— ANI (@ANI) June 23, 2016