10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैराना विवाद : पलायन मामले पर हुकुम सिंह का U-TURN

लखनऊ : कैराना विवाद में भाजपा सांसद हुकुम सिंह ने यू-टर्न लेते हुए कहा है कि लोग यहां से पलायन कर रहे हैं लेकिन इसका किसी संप्रदाय से कोई लेना देना नहीं है. मैंने जिस लिस्ट का जिक्र किया है उसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों संप्रदाय के लोगों के नाम हैं. इसे लोग सांप्रदायिक नजरिए […]

लखनऊ : कैराना विवाद में भाजपा सांसद हुकुम सिंह ने यू-टर्न लेते हुए कहा है कि लोग यहां से पलायन कर रहे हैं लेकिन इसका किसी संप्रदाय से कोई लेना देना नहीं है. मैंने जिस लिस्ट का जिक्र किया है उसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों संप्रदाय के लोगों के नाम हैं. इसे लोग सांप्रदायिक नजरिए से देख रहे हैं जो ठीक नहीं है. सिंह ने प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि वह इस मुद्दे को सांप्रदायिकता का रंग देना चाहते हैं.

हुकुम सिंह ने कहा कि निर्दोष मुसलमानों का नाम मामले में लपेटा जा रहा है जबकि जो दोषी हैं उनका नाम तक नहीं लिया जा रहा है. प्रदेश में आतंक का माहौल है और यहां कानून व्यवस्था चरमरा गई है. आपको बता दें कि पिछले सप्ताह हुकुम सिंह ने 346 परिवार के नाम का उजागर किया था जिन्होंने डर से कैराना से पलायन किया.

गौरतलब है कि आज कैराना मामले को लेकर बसपा सुप्रीमो ने भी भाजपा और सपा की आलोचना की है. मायावती ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि भाजपा प्रदेश में दंगे भड़काना चाहती थी लेकिन मीडिया के कारण ऐसा नहीं कर पायी क्योंकि मामले को मीडिया वालों ने पहले ही उजागर कर दिया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की वजह से भी लोग प्रदेश से पलायन कर रहे हैं. यूपी और खासकर बुंदेलखंड से लोगों का पलायन केंद्र सरकार की वजह से ही हुआ है जबकि यूपी की वजह से ही पहली बार भाजपा की केंद्र में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बन सकी है.

कैराना विवाद को लेकर मायवती ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार इस मामले पर झूठ फैला रही है.जदयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि कैराना में हिन्दू और मुसलमान दोनों का पलायन हुआ लेकिन धार्मिक आधार पर नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें