चंडीगढ़ : ठेका मामले में गड़बड़ी को लेकर हरियाणा सरकार ने आज हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस डॉ. अशोक खेमका के खिलाफसीबीआइ जांच की सिफारिश की है. अशोक खेमका पर ठेका आवंटन में गड़बड़ी का आरोप है.
गौरतलब हो कि हरियाणा में हॉउसिंग कॉरपोरेशन के गोदामों पर गेल वैल्यूम शीट लगवाने के लिए अहमदाबाद की प्रोफलेक्स सिस्टम्स कंपनी को सिंगल टेंडर के आधार पर ठेका दिया गया. ठेका देने के लिए ऐसे भी कंपनियों को टेंडर प्रक्रिया में शामिल किया गया जो इसके लिए पात्रता ही नहीं रखते थे. ठेका देने से पहले सरकार से किसी तरह की पूर्वानुमति ली गई और न ही कंपनी की मुल्य तय नहीं किया गया था.