नयी दिल्ली: अपने पिता के खिलाफ भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि वे राजनीतिक और कानूनी तरीके से लड़ाई लड़ेंगे.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र सिंह ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री के खिलाफ जो आरोप लगाए गए हैं उससे वे (भाजपा) अपने शासन काल के भ्रष्टाचार को छिपाना चाहते हैं. हम राजनीतिक और कानूनी दोनों तौर पर लड़ेंगे.’’उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आयी है, जब वीरभद्र ने आज अरुण जेटली और भाजपा के अन्य नेताओं के खिलाफ शिमला की अदालत में मानहानि के तीन मामले दायर कराए हैं.