10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी और पत्रकार के बीच ट्विट युद्ध के केंद्र में थरुर

नयी दिल्ली-इस्लामाबाद: केंद्रीय मंत्री शशि थरुर ट्विट संदेशों के युद्ध के केंद्र में फंस गये हैं. ट्विट विवाद उनकी पत्नी और पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार के बीच चल रहा है जिसमें कांग्रेस नेता और पाक पत्रकार के बीच संबंधों के आरोप लगे हैं. 57 वर्षीय थरुर को लेकर जैसे ही विवाद शुरु हुआ, उन्होंने […]

नयी दिल्ली-इस्लामाबाद: केंद्रीय मंत्री शशि थरुर ट्विट संदेशों के युद्ध के केंद्र में फंस गये हैं. ट्विट विवाद उनकी पत्नी और पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार के बीच चल रहा है जिसमें कांग्रेस नेता और पाक पत्रकार के बीच संबंधों के आरोप लगे हैं.

57 वर्षीय थरुर को लेकर जैसे ही विवाद शुरु हुआ, उन्होंने अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर के साथ संयुक्त बयान जारी कर कहा कि वे खुशहाल दंपति हैं लेकिन कुछ अनधिकृत ट्वीटों से परेशान हैं.

थरुर ने अपने बयान में कहा, ‘‘हम इस बात पर जोर देना चाहते हैं कि हम खुशहाल शादीशुदा दंपति हैं और इसी तरह रहना चाहते हैं. सुनंदा बीमार है और इस हफ्ते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह आराम कर रही हैं. अगर मीडिया हमारी निजता का सम्मान करे तो हम आभारी होंगे.’’ थरुर ने 2010 में सुनंदा से शादी की थी.

थरुर, उनकी पत्नी और पाकिस्तानी पत्रकार के बीच ट्वीट संदेशों से विवाद खड़ा हो गया. राजनयिक से नेता बने थरुर ने कहा, ‘‘हमारे ट्विटर खातों से कुछ अनधिकृत टवीट्स के कारण उपजे अशोभनीय विवाद से हम व्यथित हैं.’’सुनंदा पुष्कर ने 45 वर्षीय पत्रकार मेहर तरार पर आरोप लगाए कि जब वह (सुनंदा) इलाज करवाने के लिए बाहर गई थीं तब तरार उनके पति के पीछे पड़ीं और उनकी शादी ‘तोड़ने’ की कोशिश की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें