नयी दिल्ली-इस्लामाबाद: केंद्रीय मंत्री शशि थरुर ट्विट संदेशों के युद्ध के केंद्र में फंस गये हैं. ट्विट विवाद उनकी पत्नी और पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार के बीच चल रहा है जिसमें कांग्रेस नेता और पाक पत्रकार के बीच संबंधों के आरोप लगे हैं.
थरुर, उनकी पत्नी और पाकिस्तानी पत्रकार के बीच ट्वीट संदेशों से विवाद खड़ा हो गया. राजनयिक से नेता बने थरुर ने कहा, ‘‘हमारे ट्विटर खातों से कुछ अनधिकृत टवीट्स के कारण उपजे अशोभनीय विवाद से हम व्यथित हैं.’’सुनंदा पुष्कर ने 45 वर्षीय पत्रकार मेहर तरार पर आरोप लगाए कि जब वह (सुनंदा) इलाज करवाने के लिए बाहर गई थीं तब तरार उनके पति के पीछे पड़ीं और उनकी शादी ‘तोड़ने’ की कोशिश की.