23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का एलान किया, वकीलों का बोलबाला

नयी दिल्ली : शनिवार को कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया. कांग्रेस के उम्मीदवारों में वकीलों का बोलबाला है जिसमें कपिल सिब्बल, पी चिदंबरम जैसे नाम शामिल हैं. प्रेस रिलीज जारी करके इन उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया. साथ ही बताया गया कि इन नामों की चर्चा पार्टी […]

नयी दिल्ली : शनिवार को कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया. कांग्रेस के उम्मीदवारों में वकीलों का बोलबाला है जिसमें कपिल सिब्बल, पी चिदंबरम जैसे नाम शामिल हैं. प्रेस रिलीज जारी करके इन उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया. साथ ही बताया गया कि इन नामों की चर्चा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संबंधित राज्यों के कांग्रेस नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद इस सूची को अंतिम रूप दिया है.

गौरतलब है कि कांग्रेस के 14 राज्यसभा सदस्यरिटायर हो गये हैं अब कांग्रेस 8 उम्मीदवारों को ही राज्यसभा भेज सकती है. कर्नाटक से एक प्रत्याशी के चयन का फैसला पार्टी महासचिव और पीसीसी अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक दल के नेता पर छोड दिया गया है. चिदंबरम और सिब्बल के राज्यसभा में प्रवेश और रमेश को दोबारा प्रत्याशी बनाए जाने से उच्च सदन में सरकार पर पार्टी का हमला मजबूत होगा, जहां राजग के पास बहुमत का अभाव है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे और पार्टी के पूर्व सांसद भालचंद्र मुंगेकर समेत कई नेता महाराष्ट्र की एकमात्र सीट के लिए प्रयास कर रहे थे. एआईसीसी सचिव अविनाश पांडेय का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. तनखा वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और टम्टा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के वफादार हैं.कांग्रेस को 8 सीटों का नुकसान झेलना होगा. कांग्रेस के राज्यसभा में 67 थे अब उनके पास सिर्फ 59 का आकड़ा होगा. कांग्रेस ने काफी सोच विचार के बाद इन नामों पर सहमति बनायी है. कई ऐसे नाथ थे जिनके नाम को लेकर मीडिया में तरह तरह की चर्चा थी. इनमें से एक नाम अजीत जोगी का था लेकिन उनकी जगह छाया वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया.
कौन कहां से बना है उम्मीदवार
पी चिदंबरम को महाराष्ट्र से, जयराम रमेश और ऑस्कर फर्नांडिस को कर्नाटक से उम्मीदवार बनाया गया है वहीं अबिंका सोनी को पंजाब से, प्रदीप टमटा को उत्तराखंड, विवेक तन्खा को मध्य प्रदेश और छाया वर्मा को छत्तीसगढ़ से हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें